Home » Deoghar Food Safety Raid : देवघर DC सख्त : मेला में बेचे जा रहे खराब खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई, कई सामग्री नष्ट

Deoghar Food Safety Raid : देवघर DC सख्त : मेला में बेचे जा रहे खराब खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई, कई सामग्री नष्ट

by Rakesh Pandey
Deoghar food safety raid
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

देवघर : झारखंड के देवघर जिले में आयोजित राजकीय श्रावणी मेला 2025 के दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की विशेष टीम ने मेला क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की निगरानी करना और अस्वच्छ व मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री को रोकना है।

कई क्षेत्रों में की गई छापेमारी : Deoghar Food Safety Raid Locations

खाद्य सुरक्षा टीम ने एस बी रॉय रोड, बड़ा बाजार, बाजला चौक, शिक्षा सभा चौक, बाघमारा बस स्टैंड और कोठिया सहित मेला क्षेत्र के कई हिस्सों में भोजनालयों और खाद्य विक्रेताओं की दुकानों में जांच अभियान चलाया।

12 किलो पनीर जब्त कर किया गया नष्ट : Paneer Seized and Destroyed

अभियान के दौरान 12 किलोग्राम पनीर जब्त कर नष्ट कर दिया गया, जिसे खराब और मानकों से नीचे की गुणवत्ता का पाया गया। इसके अलावा, चार दुकानों से पनीर, खोवा और साॅस के नमूने जब्त कर उन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है।

दुकानदारों को दी गई सख्त चेतावनी : Vendors Warned on Food Safety Standards

खाद्य सुरक्षा टीम ने दुकानदारों को अस्वच्छ खाद्य पदार्थों का उपयोग न करने और खाद्य सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने की चेतावनी दी है। टीम ने साफ किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मेला क्षेत्र में विशेष निगरानी टीम गठित : Monitoring Team Formed for Shravani Mela

श्रावणी मेला के दौरान नियमित निगरानी एवं जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं को साफ, सुरक्षित और मानक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है और साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों को कम करना है।

Related Articles

Leave a Comment