रांची: समाहरणालय सभागार में सोमवार को रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था संधारण समेत विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), अपर जिला दंडाधिकारी (नक्सल), नगर एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सहित कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने जिले में विधि व्यवस्था की समग्र स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लंबित वारंटों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अन्वेषण की अद्यतन स्थिति, अपराध नियंत्रण की दिशा में किए जा रहे प्रयास, और POCSO अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मामलों के त्वरित अनुश्रवण पर बल दिया।
जनता के बीच बनाए विश्वास
इसके अलावा, उन्होंने सर्टिफिकेट मामलों की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई में तेजी लाने को कहा। अवैध खनन और मादक पदार्थों, शराब के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान उत्पन्न विधि व्यवस्था संबंधी समस्याओं की पहचान कर समयबद्ध समाधान पर भी जोर दिया गया। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर जनता में विश्वास कायम रखने की अपील की।