Home » Dhanbad Bar Association Election 2025: नामांकन प्रक्रिया शुरू, 30 अगस्त को होगी वोटिंग

Dhanbad Bar Association Election 2025: नामांकन प्रक्रिया शुरू, 30 अगस्त को होगी वोटिंग

Dhanbad Bar Association Election: 30 अगस्त को होगा मतदान, 31 को मतगणना।

by Reeta Rai Sagar
Dhanbad Bar Association election 2025 nomination begins
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi: 2025-27 के कार्यकाल के लिए धनबाद बार एसोसिएशन में चुनाव की प्रक्रिया की औपचारिक शुरूआत हो चुकी है। नामांकन प्रक्रिया के शुरू होते ही वकील चुनावी रूप से सक्रिय हो गए हैं। यह चुनाव 30 अगस्त को होना है, जबकि मतों की गिनती 31 अगस्त को होगी।

झारखंड बार काउंसिल ने नियुक्त किए सीनियर एडवोकेट

चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की मंशा से झारखंड बार काउंसिल (JBC) ने धनबाद के तीन वरिष्ठ अधिवक्ताओं—अयोध्या प्रसाद, केडी. शर्मा और एसआई. सिंह को चुनाव पदाधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है। साथ ही, दो पर्यवेक्षक (Invigilator) भी नामित किए गए हैं—रांची से अधिवक्ता संजय बिद्रोही और गिरिडीह से अधिवक्ता परमेश्वर मंडल को नियुक्त किया गया है, जो पूरी चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखेंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां और पद

तीन सदस्यीय चुनाव समिति के अनुसार निम्न अंकित तिथियां तय की गई हैं। जिसमें नामांकन की अंतिम तिथि- 11 अगस्त, नामांकन पत्रों की जांच- 12 और 13 अगस्त एवं नाम वापसी की अंतिम समयसीमा: 14 अगस्त, शाम 4:30 बजे तक तय की गई है।

इस बार कुल 16 पदों के लिए चुनाव होना है, जिनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव (प्रशासन), सचिव (पुस्तकालय), कोषाध्यक्ष, सह-कोषाध्यक्ष और 9 गवर्निंग काउंसिल सदस्य के पद शामिल हैं।

प्रमुख पदों के लिए नामांकन शुरू

अब तक अध्यक्ष पद के लिए चार प्रमुख उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। जिसमें अमरेन्द्र कुमार सहाय (वर्तमान अध्यक्ष), राधेश्याम गोस्वामी (पूर्व अध्यक्ष), कंसारी मंडल (पूर्व अध्यक्ष) और एच.एन. सिंह के नाम शामिल है।

वहीं महासचिव पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिए हैं। इसमें जितेन्द्र कुमार (वर्तमान महासचिव), जय कुमार, मेघनाथ रवानी, विदेश दा औऱ प्रवीण कृष्णा के नाम है। इसके अलावा गवर्निंग काउंसिल सदस्य पद के लिए अधिवक्ता जुबैर आलम ने भी नामांकन पत्र प्राप्त किया है। आने वाले दिनों में और भी उम्मीदवारों के नाम जुड़ने की संभावना है।

Also Read: धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या कराने वाला कुख्यात आशीष रंजन सिंह एनकाउंटर में ढेर

Related Articles

Leave a Comment