Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद जिले के भेल टांड से होकर गुजरने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क पर बना पुल बुधवार देर रात भारी बारिश के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुल का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो जाने से आसपास के 10 गांवों के लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
Also Read : Dhanbad DC Office Fire : धनबाद डीसी ऑफिस के नए भवन में लगी भीषण आग, पैनल रूम जलकर खाक
बच्चों व मरीजों को अधिक परेशानी
स्थानीय ग्रामीण बिनोद पासवान ने बताया कि बुधवार देर रात हुई तेज बारिश के कारण पुल का एक हिस्सा ढह गया। इसके बाद से ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी परेशानी बच्चों के स्कूल जाने और बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने में आ रही है।
दो दिन बाद भी मौके पर नहीं पहुंचा कोई अधिकारी
ग्रामीणों ने इस बात पर गहरी नाराजगी जताई है कि घटना को दो दिन बीत जाने के बावजूद शुक्रवार तक कोई भी जिला अधिकारी मौके पर स्थिति का जायजा लेने नहीं पहुंचा है। स्थानीय ग्रामीण बिनोद पासवान ने बताया कि प्रशासन की इस लापरवाही से लोगों के दैनिक कार्यों पर सीधा असर पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने एक स्वर में जिला प्रशासन से जल्द से जल्द पुल और सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की है, ताकि आवागमन सामान्य हो सके और लोगों की मुश्किलों का समाधान हो।