Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद जिले के अलकडीहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सुरुंगा कुम्हार टोला से एक हत्या का मामला प्रकाश में आया है। 55 वर्षीय स्थानीय निवासी भुलेश्वर कुम्भकार की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत हो गई। मृतक के पुत्र राजू कुम्भकार ने शनिवार को अलकडीहा ओपी में लिखित आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। राजू कुम्भकार ने आवेदन में बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे उनके पिता के साथ काम करने वाले फरक महतो ने उन्हें सूचना दी कि उनके पिता पहाड़ीगोड़ा स्थित राघु महतो के घर के पास घायल अवस्था में पड़े हैं।
मां-बेटे को देख मौके से फरार हुए आरोपी
राजू के अनुसार, जब वह अपनी मां के साथ मौके पर पहुँचे, तो उन्होंने देखा कि राघु महतो, रतन महतो, राघु महतो का पुत्र और चार-पांच अन्य लोग मिलकर उनके पिता की बेरहमी से पिटाई कर रहे थे। राजू के पहुंचते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल पिता को आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) धनबाद ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रात में ही उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि राघु महतो और उसके साथियों की निर्मम पिटाई से ही भुलेश्वर कुम्भकार की मौत हुई है।
मामूली एक्सीडेंट के कारण आरोपियों ने की थी पिटाई
मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता की बाइक से एक्सीडेंट हुआ था। उसी मामूली विवाद में उनके पिता को इतना बुरी तरह से पीटा गया कि उनकी जान चली गई। अलकडीहा ओपी पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और फरार आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।