Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद जिले में अवैध खनन का सिलसिला एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। ईसीएल (Eastern Coalfields Limited) के मुगमा क्षेत्र की चापापुर कोलियरी ओसीपी (Open Cast Project) में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब कई लोग रोज की तरह अवैध रूप से कोयला निकालने के लिए खदान में घुसे थे। अचानक, खदान की चाल का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया, जिसकी चपेट में तीन मजदूर आ गए।
एक घायल को अस्पताल ले गए, दूसरे की तलाश जारी
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल को अवैध खनन में लगे लोग तुरंत उठाकर इलाज के लिए किसी अज्ञात स्थान पर ले गए। एक और घायल मजदूर अभी भी मलबे में फंसा हुआ है, जिसकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार मृतक निरसा थाना क्षेत्र के तालबेड़िया का रहने वाला था। घटना के बाद अवैध खनन में शामिल लोग मृतक और एक घायल को लेकर भागने में सफल रहे। इस बीच, डीजीएमएस (Directorate General of Mines Safety) की टीम भी गोपीनाथपुर पहुंच चुकी है।

														
