Home » Dhanbad Incident : कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान दामोदर नदी में पांच युवक बहे, तीन को ग्रामीणों ने बचाया

Dhanbad Incident : कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान दामोदर नदी में पांच युवक बहे, तीन को ग्रामीणों ने बचाया

Dhanbad Incident : लापता युवकों में सनी चौहान (21) और सुमित राय (18) शामिल है। दोनों युवकों की खोजबीन के लिए गोताखोरों की टीम को लगाया गया है।

by Anand Mishra
During Kartik Purnima bath in Dhanbad, five youths swept away in Damodar River, villagers rescued three while search continues for two.
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद-बोकारो फोरलेन स्थित तेलमोच्चो पुल के ठीक नीचे दामोदर नदी में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए आए पांच युवक नदी में बह गए।घटना के बाद नदी तट पर हाहाकार मच गया। हालांकि, स्थानीय लोगों की तत्परता से तीन युवकों को बचा लिया गया, जबकि दो लापता बताए जा रहे हैं।

बाघमारा भीमकनारी से स्नान करने आए थे युवक

जानकारी के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बाघमारा भीमकनाली के पांच युवक दामोदर नदी में पवित्र स्नान करने पहुंचे थे। स्नान करने के दौरान पांचो युवक नदी की तेज धारा में बहने लगे। इसे देख वहां मौजूद कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाई और तीन युवकों को किसी तरह नदी की तेज धार से बाहर निकाल लिया। लेकिन, ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाबजूद दो युवक नदी की तेज धारा में गायब हो गए।

दोनों युवकों की तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम

बताया जाता है कि लापता युवकों में सनी चौहान (21) और सुमित राय (18) शामिल है। दोनों युवकों की खोजबीन के लिए गोताखोरों की टीम को लगाया गया है। जानकारी के अनुसार तलाशी के दौरान नदी से एक शव निकाला गया है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नही हो सकी है। गोताखोरों की टीम अभी भी लापता दोनों युवकों की तलाश में जुटी हुई है। मौके पर पहुंचे महुदा थाना प्रभारी ललित रंजन भगत ने बताया कि लापता युवकों की तलाश जारी है। मुनीडीह से अतिरिक्त गोताखोरों की टीम की सहायता मांगी गई है। एनडीआरएफ टीम को भी सूचना दी गई है।

सांसद ढुल्लू महतो ने राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सांसद ढुल्लू महतो ने बताया कि इस संबंध में उपायुक्त से उनकी बात हुई है। लापता दोनों युवकों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम धनबाद के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में कार्तिक पूर्णिमा स्नान का विशेष महत्व है। आज के दिन हजारों-लाखों की संख्या में लोग नदी में स्नान करने पहुंचते हैं। ऐसे में सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया। फिलहाल मौके पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है, साथ ही पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर जमी हुई है।

Read Also: Dhanbad PDS Scam : धनबाद में पीडीएस डीलर ने फर्जीवाड़ा, नौकरानी के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर राशन घोटाला

Related Articles