Dhanbad News: साइबर अपराधियों ने धनबाद के डीसी आदित्य रंजन के नाम और प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल करते हुए फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाए हैं। इस अकाउंट में जो नंबर प्रयोग किए गए हैं वह +8494 665 4020 और +84915748591 हैं। दो फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाए गए हैं। यही नहीं, डीसी के नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट भी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि इस अकाउंट के जरिए साइबर अपराधी प्रशासनिक अधिकारियों को मैसेज कर ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं। मामले की जानकारी धनबाद पुलिस को दे दी गई है। साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
डीसी ने की लोगों से सतर्क रहने की अपील
उपायुक्त आदित्य रंजन ने आम लोगों से सतर्क रहने और ऐसे ठग के किसी भी झांसे में नहीं आने की अपील की है। उनका कहना है कि अगर इन अनाधिकृत फोन नंबर या सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए किसी से पैसे की मांग की जाती है तो वह कोई पैसा ट्रांसफर ना करें। इस अकाउंट को फौरन ब्लॉक कर दें और सोशल मीडिया में रिपोर्ट भी करें। साथ ही किसी भी तरह के संदिग्ध मैसेज या लिंक को क्लिक करने से भी बचें।

