Dhanbad (Jharkhand) : धनबाद के मेमको मोड़ स्थित श्रीराम अस्पताल में एक नवजात की संदिग्ध मौत के बाद गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर बरवाअड्डा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्वस्थ बच्ची का जन्म हुआ, कर्मचारी ने सौंपा मृत
परिजनों के अनुसार, बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सुलेमान अंसारी ने अपनी पत्नी रेशमा खातून को प्रसव के लिए गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया था। प्रसव के बाद एक बच्ची का जन्म हुआ, जो बिल्कुल स्वस्थ थी। लेकिन कुछ देर बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें मृत बच्ची सौंप दी। जब परिजनों ने बच्ची को देखा तो उसके सिर पर चोट के गहरे निशान थे, जिसके बाद उनका शक गहरा हो गया।
डॉक्टरों पर जमीन पर गिराने का आरोप
नवजात के परिजन शव को लेकर अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों व नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। उनका आरोप है कि प्रसव के दौरान बच्ची डॉक्टरों के हाथ से जमीन पर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
निष्पक्ष जांच का आश्वासन
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों की मानें, तो इस घटना ने एक बार फिर निजी अस्पतालों में सुरक्षा और लापरवाही के मुद्दे को उजागर कर दिया है।