Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद थाना क्षेत्र के रांगा टांड़ स्थित रेलवे कॉलोनी, नेताजी क्लब के समीप एक परिवार को उपद्रवियों को मजमा लगाने और शराब पीने से मना करना भारी पड़ गया। विरोध करने पर उपद्रवियों ने न सिर्फ परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, बल्कि चार राउंड फायरिंग भी कर दी। यह घटना शनिवार देर रात की बताई जाती है, जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, उपद्रवियों की संख्या करीब आधा दर्जन से अधिक थी। जब परिवार के सदस्यों ने उन्हें सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से रोका, तो वे भड़क गए और उन्होंने परिवार के सदस्यों पर हमला बोल दिया। गाली-गलौज और मारपीट के बाद उपद्रवियों ने खुलेआम हथियार लहराते हुए चार राउंड गोलियाँ चलाईं और मौके से फरार हो गए।
पुलिस मौके पर पहुँची, तीन खोखे बरामद
इस सनसनीखेज घटना के तुरंत बाद पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच के दौरान तीन खोखे (खाली कारतूस) भी बरामद किए हैं, जो फायरिंग की पुष्टि करते हैं।
एसएसपी ने किया जल्द गिरफ्तारी का दावा
धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रभात कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मीडिया को बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। एसएसपी ने दावा किया कि उपद्रवियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की साँस ली है, लेकिन सरेआम हुई फायरिंग की घटना ने शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

