धनबाद : झारखंड में धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात आठ लेन सड़क पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। दोनों घटनाएं एक ही सड़क और थाना क्षेत्र में हुईं, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता और आक्रोश फैल गया।
पहली घटना : बाइक दुर्घटना में मौत और घायल
पहली घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र की आठ लेन सर्विस रोड पर एक निजी अस्पताल के समीप हुई। दो बाइकों के बीच हुई जोरदार टक्कर में नंदू राय की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर अस्पताल में तोड़फोड़ करने लगे और इसके साथ ही डॉक्टरों के साथ भी दुर्व्यवहार किया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
स्थानीय लोगों के आक्रोश और हंगामे को देखते हुए मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया।
दूसरी घटना : खड़ी स्कॉर्पियो में बोलेरो ने मारी टक्कर
पहली घटना के बाद जब एक ग्रामीण घायल लोगों की मदद के लिए अस्पताल गया, उसी समय सड़क किनारे खड़ी काले रंग की स्कॉर्पियो कार में डीवीसी की बोलेरो कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से पास खड़ी एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली।


