

Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के बैजना में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार की शाम चॉकलेट लेने गई एक पांच साल की बच्ची के साथ दुकानदार ने कथित तौर पर छेड़खानी की। इस घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग भड़क उठे और उन्होंने दुकानदार की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित भीड़ से आरोपी दुकानदार को बचाकर थाने ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी।

क्या है पूरा मामला?
बच्ची के परिजनों ने बताया कि वह चॉकलेट लेने के लिए दुकानदार सुबल रवानी की दुकान पर गई थी। दुकान में अकेला पाकर दुकानदार ने उसे अंदर बुलाया और उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। बच्ची ने घर आकर अपने परिवार वालों को पूरी बात बताई, जिसके बाद स्वजन और पड़ोसी गुस्से में आ गए। उन्होंने तुरंत दुकानदार की दुकान पर धावा बोल दिया और जमकर हंगामा व तोड़फोड़ की।

वहीं, आरोपी दुकानदार सुबल रवानी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उसका कहना है कि उसे एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है और उसने किसी भी बच्ची के साथ कोई छेड़खानी नहीं की है। फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि छानबीन और बच्ची के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read:
