Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद शहर में चेन स्नैचरों का आतंक एक बार फिर से देखने को मिला है। बुधवार की सुबह करीब 5:30 बजे, जब शांति देवी नामक एक महिला टहलने के लिए निकली थीं, तो मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। यह घटना शहर के व्यस्त इलाके खडेश्वरी मंदिर के पास हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मंदिर के पास हुई वारदात, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित महिला शांति देवी, जो कोर्ट मोड़ स्थित सदर अस्पताल के कैंपस में रहती हैं, ने इस घटना की जानकारी धनबाद थाना पुलिस को दी है और मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह सुबह गोल्फ मैदान से होते हुए खडेश्वरी मंदिर के रास्ते पर टहल रही थीं। तभी अचानक सामने से एक बाइक पर सवार दो युवक तेजी से उनकी ओर आए और पलक झपकते ही उनके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि दोनों बदमाशों ने अपने चेहरे को ढका हुआ था, जिससे उनकी पहचान कर पाना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि उनकी सोने की चेन लगभग 22 ग्राम की थी, जिसका अनुमानित मूल्य करीब दो लाख रुपये है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही धनबाद थाना पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और खडेश्वरी मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस की टीम बदमाशों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, हालांकि अभी तक चेन छीनने वालों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है और उनसे घटना के बारे में कोई भी जानकारी होने पर साझा करने की अपील की है। इस घटना ने एक बार फिर धनबाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और लोगों में दहशत का माहौल है।
Read also : Dhanbad Bomb Blast : वासेपुर के कलाली बागान में बम धमाका, दो संदिग्ध हिरासत में