Home » SADAR HOSPITAL RANCHI: सदर अस्पताल में लगी मैमोग्राफी मशीन, इन लोगों का फ्री में होगा टेस्ट

SADAR HOSPITAL RANCHI: सदर अस्पताल में लगी मैमोग्राफी मशीन, इन लोगों का फ्री में होगा टेस्ट

by Vivek Sharma
रांची सदर अस्पताल में ब्रेस्ट कैंसर जांच के लिए डिजिटल मैमोग्राफी मशीन लगी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): महिलाओं में बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को देखते हुए रांची सदर अस्पताल में सोमवार को डिजिटल मैमोग्राफी मशीन ‘वीनस डीआरवी प्लस’ का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि डीजी रोटेरियन बिपिन चाचन, फर्स्ट लेडी रोटेरियन शिल्पी चाचन, रोटरी अध्यक्ष गौरव बागरॉय, सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ विमलेश सिंह ने संयुक्त रूप से मशीन का उद्घाटन किया। यह मशीन रोटरी क्लब ऑफ रांची ने उपलब्ध कराई है, जिसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये है।

इसका उद्देश्य महिलाओं को सस्ते दर पर ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआती जांच की सुविधा देना है। ऐसे में बीपीएल और आयुष्मान वाले मरीजों का फ्री में टेस्ट किया जाएगा। वहीं 1100 रुपये में सामान्य मरीजों की जांच की जाएगी। सिविल सर्जन ने बताया कि हमलोगों ने रोटरी से रिक्वेस्ट किया था। इसके बाद ये मशीन डोनेट की गई है।

वहीं रोटरी के गवर्नर बिपिन चाचन ने कहा कि रोटरी क्लब रांची के प्रेसिडेंट गौरव बागरॉय का इसमें अहम रोल है। उन्होंने इसके लिए लगातार प्रयास किया। वहीं मरीजों के हित को देखते हुए ये मशीन हमलोगों ने सदर में इंस्टॉल कराया है। जिससे आर्थिक से रूप से कमजोर लोग भी ब्रेस्ट कैंसर के लिए स्क्रीनिंग करा सकेंगे। इस दौरान लेटेस्ट कंप्यूटर मशीन और एक वाटर प्यूरीफायर भी सदर को डोनेट किया गया।  

कुछ मिनट में मिलेगी रिपोर्ट

मशीन का उद्घाटन डीजी रोटेरियन बिपिन चाचन, शिल्पी चाचन, रोटरी अध्यक्ष गौरव बागरॉय और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया। उद्घाटन के दौरान बताया गया कि यह मशीन जांच के परिणाम कुछ ही मिनटों में दे सकती है। यह फुल फील्ड डिजिटल मैमोग्राफी तकनीक पर आधारित है, जो मात्र 10 सेकंड में उच्च गुणवत्ता वाली इमेज तैयार कर सकती है। इसमें दर्दरहित जांच के लिए विशेष कंप्रेशन पैडल्स भी लगाए गए हैं। बिपिन चाचन ने कहा कि 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा अधिक होता है। प्रारंभिक जांच से इलाज आसान हो जाएगा।

वहीं गौरव बागरॉय ने बताया कि यह प्रोजेक्ट आरोग्यम बैटलिंग ब्रेस्ट कैंसर के तहत लगाया गया है, जिसमें दक्षिण कोरिया के रोटरी क्लब का सहयोग रहा है। सदर अस्पताल में अब बीपीएल व आयुष्मान भारत कार्डधारकों के लिए जांच निःशुल्क होगी, जबकि अन्य मरीज सिर्फ 1100 में जांच करवा सकते हैं। इस मशीन के संचालन और रखरखाव के लिए आने वाले तीन वर्षों तक चिकित्सकों और तकनीकी स्टाफ को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर डॉ प्रीतीश प्रणय, रेडियोलॉजिस्ट डॉ अम्बुज, डॉ मुक्ता अग्रवाल, डॉ आरके सिंह, डॉ शिल्पी तिग्गा, डॉ वंदिता, डॉ सुजाता, डॉ अखिलेश झा के अलावा क्लब के असिस्टेंट गवर्नर दीपक श्रीवास्तव, भंडारी लाल, मुकेश तनेजा, मनोज तिवारी, सुरेश साबू, रविंदर सिंह चड्ढा, ललित त्रिपाठी, प्रवीण राजगढ़िया, अमित अग्रवाल, ख्याति मुंजाल, जसदीप सिंह, आभा बागरॉय समेत अन्य मौजूद थे।

READ ALSO : RANCHI NEWS: ब्रांबे में 200 से अधिक परिवारों को नगर निगम देगा नया आशियाना, जानें क्या है योजना

Related Articles