Home » न्यूजीलैंड मीडिया में छिड़ी चर्चा, आखिरी समय में किया गया पिच में बदलाव, जांच हो

न्यूजीलैंड मीडिया में छिड़ी चर्चा, आखिरी समय में किया गया पिच में बदलाव, जांच हो

by Rakesh Pandey
न्यूजीलैंड मीडिया में छिड़ी चर्चा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 ICC Men’s Cricket World Cup 2023: विश्वकप का पहला सेमीफाइनल बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने फाइनल में जगह बना ली है। भारत-आस्ट्रेलिया के बीच फाइनल रविवार को होगा। सेमीफाइनल में विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ पारी और मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी से झटके गये सात विकेट ने सभी का दिल जीत लिया था। इस मैच के विवाद और रिकॉर्ड्स की चर्चा न्यूजीलैंड की मीडिया में खूब हो रही है।

न्यूजीलैंड की मीडिया में छिड़ी चर्चा
न्यूजीलैंड के मीडिया और अखबारों में मैच की खूब कवरेज मिली। इसके साथ मैच से पहले पिच में बदलाव को लेकर हुए विवाद को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। बता दें मैच में विराट में 117 रनों की पारी खेली थी, जबकि मोहम्मद शमी ने सात विकेट लिये थे। भारत ने 397 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था। जिसके जबाव में न्यूजीलैंड ने भी अच्छा खेल दिखाया। न्यूजीलैंड टीम सिर्फ 70 रनों से ही भारत से हारी।

पिच विवाद पर न्यूजीलैंड मीडिया का रिएक्शन
भारत ने फाइनल में प्रवेश किया लेकिन पिच को लेकर विवाद में घिरी हुई है। न्यूजीलैंड की मीडिया कंपनी Stuff ने अपने लेख से भारत को घेरने की कोशिश की है। मीडिया ने लिखा कि आखिरी समय में पिच बदला गया। रिपोर्ट में लिखा कि सेमीफाइनल नयी पिच पर खेला जाना चाहिए था, लेकिन सेमीफाइनल का मैच ऐसी पिच पर खेला गया, जहां पहले से दो मैच हो चुके थे। जिससे घरेलू पक्षपात का विवाद शुरू हो गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की निगरानी में पिच तैयार किया जाता है। इसमें स्थानीय मैदान अधिकारी पिच का चयन करते हैं।

घरेलू टीम को फायदा पहुंचाया गया
न्यूजीलैंड की न्यूज वेबसाइट ने पिच विवाद पर कई आर्टिकल लिखे। इसमें ICC का आधिकारिक बयान का जिक्र भी किया। लिखा कि आईसीसी ने बयान जारी कहा है कि टूर्नामेंट के दौरान पिच बदली जाती है। सेमीफाइनल में जो पिच में बदलाव हुए है, वह आईसीसी के जानकारी में था। लेकिन मैच शुरू होने पर पिच बदली गयी, घरेलू टीम को जीत दिलाने के लिए किया गया।

ब्लैक कैप्स लड़े, लेकिन हार गए
न्यूजीलैंड के एक और अखबार द पोस्ट ने इसे लेकर खबर प्रकाशित की। इसकी हेडिंग दी की ब्लैक कैप्स लड़े, लेकिन हार गए क्योंकि भारत की जबरदस्त सफलता जारी है।’ अखबार ने लिखा कि डेरिल मिशेल और केन विलियमसन ने सेमीफाइनल के दौरान एक समय न्यूजीलैंड की थोड़ी उम्मीद जगाई थी। लेकिन टीम 398 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा नहीं कर पायी और हार गयी। इसके साथ द पोस्ट ने भी आखिरी समय पिच बदलने पर टिप्पणी की।

मैच उसी पिच पर खेला गया जिसपर दो मैच हो चुके थे : द पोस्ट
द पोस्ट ने अखबार ने लिखा सेमीफाइनल के अंतिम चरण में पिच की पसंद हावी रही। पहले तय था कि मैच 20.12 मीटर की नई पिच पर खेला जायेगा। लेकिन मैच उसी पिच पर खेला गया, जिसमें पहले दो मैच हो चुके थे। पिच पर हाल का मैच 2 नवंबर को खेला गया था। अखबार ने पिच बदलने पर जांच की मांग की, कहा पिच में बदलाव के किसके आदेश पर किया गया था, भारत की भूमिका पर इसपर जांच होनी चाहिए। पिच बदलने को लेकर PAK क्रिकेटर्स की बातें गुस्साए वसीम अकरम ने कहा- बड़ी शर्म आती है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भी बताया निराशाजनक
वहीं न्यूजीलैंड के अखबार ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का माइकल वॉन का बयान छापा। जिसमें माइकल जॉन के हवाले से कहा गया कि यह बेहद खराब रहा है। सेमीफाइनल जैसी मैचों का खेली गयी पिच पर खेलना काफी निराशाजनक है। भारत बहुत ही अच्छी टीम है, उसे पिच को लेकर इतना चिंतित नहीं होना चाहिए।

READ ALSO : कौन है डेविड बेकहम? जिनका बॉलीवुड सितारे कर रहे हैं ग्रैंड वेलकम

Related Articles