लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में अपने भाषण में कहा है कि जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर समाज को बांटने वालों में रावण और दुर्योधन का डीएनए है। योगी द्वारा दिए इस भाषण को उनके पुराने वाले कथानक बटेंगे तो कटेंगे से जोड़कर देखा जा रहा है।
लखनऊ में शुरू हो गया पोस्टर वार
उनके बटेंगे तो कटेंगे वाले भाषण से समाजवादी पार्टी समेत सभी विपक्षी दल नाखुश लग रहे है। इस विवाद को लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ में पोस्टर वार भी शुरू हो गया है। इसी पोस्टर विवाद के बीच सीएम योगी ने रामनगरी में तीखा बयान दिया है। सीएम ने किसी का नाम न लेते हुए कहा कि कुछ लोग जाति के नाम पर बांटते है, तो कुछ क्षेत्र के नाम पर और कुछ भाषा के नाम पर अराजकता फैलाते है। याद रखिए जो ऐसा कर रहे है, उनमें रावण औऱ दुर्योधन का डीएनए शामिल है।
पूर्ववर्ती सरकार पर साधा निशाना
प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए योगी ने सपा पर निशाना साधा और कहा कि अगर हम ऐसी ताकतों के बहकावे में आ गए और उन्हें मौका दिया तो फिर वही कहेंगे….गुंडागर्दी, अराजकता, दंगे। वे बेटियों और बहनों की सुरक्षा में भी खतरा पैदा करेंगे। आरोप लगाता हुए योगी ने कहा कि फिर गरीबों की जमीन हड़प लेंगे, किसी व्यापारी का किडनैप कर लेंगे। किसी राहगीर को सड़क पर गोली मार देंगे। त्योहारों से पहले दंगा भड़का देंगे। 2017 से पहले ऐसा ही हाल था।
सीएम योगी ने 74 विकास परियोजनाओं को भी दिखाई हरी झंडी
सीएम योगी ने अयोध्या में दीपोत्सव का रिकॉर्ड बनने के बाद वनटांगिया गांव का दौरा किया औऱ जिले के कई ग्राम पंचायतों के लिए 185 करोड़ रुपये के 74 विकास परियोजनाओं को भी हरी झंडी दिखाई। वनवासियों के साथ दीपावली मनाने के बाद योगी ने समुदाय को सतर्क करते हुए कहा कि विभाजनकारी तत्वों के खिलाफ सतर्क और एकजुट रहना आवश्यक है।
सीएम ने कहा कि महिलाओं के सम्मान को क्षति पहुंचाने वाले और समाज में शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को कानून की पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।