Home » पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राहत, नहीं चलेगा चुनावी परिणामों को पलटने का मुकदमा

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राहत, नहीं चलेगा चुनावी परिणामों को पलटने का मुकदमा

by Rakesh Pandey
Donald Trump
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
नई दिल्ली: Donald Trump Partially Shielded from Prosecution: अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने उन्हें 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने और समर्थकों सांसद पर हमले के लिए उकसाने वाले मामले में बरी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपतियों को उनके अधिकारिक कृत्यों से छूट है। मामले को निचली अदालत में ट्रांसफर किया गया।

Donald Trump: हार को पलटने की साजिश का था आरोप

अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में फैसला सुनाया। वहीं ट्रंप के खिलाफ मुकदमे से छूट से मामले को निचली अदालत को ट्रांसफर कर दिया। अब इस मामले की सुनवाई लंबी खिंच सकती है। अब नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप मुकदमा नहीं चलाया जायेगा। डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने अपनी हार को पलटने की साजिश रची थी।

Donald Trump Partially Shielded from Prosecution: निचली अदालत को निर्णय लेने का आदेश

अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपतियों को उनके आधिकारिक कृत्यों के लिए पूरी तरह से छूट है। लेकिन अनाधिकारिक कृत्यों के लिए कोई छूट नहीं दी है। हालांकि उन्होंने निचली अदालत को मामले में निर्णय लेने को कहा है। बता दें रिपब्लिकन पार्टी के नेता एवं पूर्व राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ भी गलत करने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि अभियोजन पक्ष के लोग उन्हें व्हाइट हाउस में वापस नहीं जाने से रोकने के राजनीतिक साजिश कर रहे है।

Donald Trump: पहले पूर्व राष्ट्रपति जो एक मामले में ठहराये गये है दोषी

बता दें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोषी ठहराये जाने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति है। मई में उन्हें न्यूयॉर्क की अदालत ने दोषी ठहराया था। राष्ट्रपति चुनाव के दौरान 2016 तो उन पर एक पोर्न अभिनेत्री को पैसे देने का आरोप लगा था। पोर्न अभिनेत्री ने दावा किया था ट्रंप ने उनसे यौन संबंध बनाये थे। इस बात को किसी को नहीं बताने के लिए पैसे भी दिये थे। हालांकि पूर्व राष्ट्रपति ने इन आरोपो से इंकार किया था।

Read Also-Rahul Gandhi Controversy: राहुल गांधी द्वारा संसद में भगवान शिव की तस्वीर दिखाए जाने पर पीएम समेत भाजपा नेताओं ने जताई आपत्ति, जानिए क्या है मामला

Related Articles