Donald Trump: हार को पलटने की साजिश का था आरोप
अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में फैसला सुनाया। वहीं ट्रंप के खिलाफ मुकदमे से छूट से मामले को निचली अदालत को ट्रांसफर कर दिया। अब इस मामले की सुनवाई लंबी खिंच सकती है। अब नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप मुकदमा नहीं चलाया जायेगा। डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने अपनी हार को पलटने की साजिश रची थी।
Donald Trump Partially Shielded from Prosecution: निचली अदालत को निर्णय लेने का आदेश
अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपतियों को उनके आधिकारिक कृत्यों के लिए पूरी तरह से छूट है। लेकिन अनाधिकारिक कृत्यों के लिए कोई छूट नहीं दी है। हालांकि उन्होंने निचली अदालत को मामले में निर्णय लेने को कहा है। बता दें रिपब्लिकन पार्टी के नेता एवं पूर्व राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ भी गलत करने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि अभियोजन पक्ष के लोग उन्हें व्हाइट हाउस में वापस नहीं जाने से रोकने के राजनीतिक साजिश कर रहे है।
Donald Trump: पहले पूर्व राष्ट्रपति जो एक मामले में ठहराये गये है दोषी
बता दें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोषी ठहराये जाने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति है। मई में उन्हें न्यूयॉर्क की अदालत ने दोषी ठहराया था। राष्ट्रपति चुनाव के दौरान 2016 तो उन पर एक पोर्न अभिनेत्री को पैसे देने का आरोप लगा था। पोर्न अभिनेत्री ने दावा किया था ट्रंप ने उनसे यौन संबंध बनाये थे। इस बात को किसी को नहीं बताने के लिए पैसे भी दिये थे। हालांकि पूर्व राष्ट्रपति ने इन आरोपो से इंकार किया था।