RANCHI: डॉ. करमा उरांव स्मृति अंतर आदिवासी छात्रावास फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का भव्य शुभारंभ डॉ. रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम रांची में हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया। इस वर्ष छात्रावास से जुड़े लड़कों की 16 और लड़कियों की 8 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। इस दौरान डॉ. करमा उरांव की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल खेल नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे, विचारों के आदान-प्रदान और छुपी हुई खेल प्रतिभा को सामने लाना है। उन्होंने कहा कि खेल एक स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क के लिए आवश्यक है और इस मंच से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने का अवसर मिलेगा।
टूर्नामेंट नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा
पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने आयोजन की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. करमा उरांव की स्मृति में यह टूर्नामेंट नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि झारखंड के गांव-गांव में खेल की गहरी पैठ है। खासकर फुटबॉल और हॉकी के प्रति युवाओं का जुड़ाव हमेशा मजबूत रहा है। उद्घाटन समारोह में जैप-1 के बैंड डिस्प्ले ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस अवसर पर डॉ. हरि उरांव, डॉ. शीतल उरांव, शांति उरांव, एलेक्स लकड़ा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
READ ALSO: RANCHI NEWS: रांची से कोल इंडिया कर्मियों के लिए बड़ी घोषणा, जानें क्या कहा केंद्रीय कोयला मंत्री ने

 
														
 
	