Home » DRDO Recruitment 2023: डीआरडीओ में वैज्ञानिकों की है जरूरत, जल्द करें आवेदन

DRDO Recruitment 2023: डीआरडीओ में वैज्ञानिकों की है जरूरत, जल्द करें आवेदन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बेंगलुरू: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने परियोजना वैज्ञानिकों के अलग-अलग पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू भी हो गयी है। अंतिम तिथि 11 अगस्त है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 55 खाली पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भरा जाएगा। नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है जबकि एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है । इस नियुक्ति प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी DRDO की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

जानें, क्या है उम्र सीमा?

DRDO की ओर से जो विज्ञापन जारी किया गया है उसके तहत प्रोजेक्ट साइंटिस्ट ‘एफ’ के लिए उम्मीदवार की आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि प्रोजेक्ट साइंटिस्ट ‘ई’ के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष है। प्रोजेक्ट साइंटिस्ट ‘डी’ के लिए ऊपरी आयु सीमा 45 वर्ष जबकि प्रोजेक्ट साइंटिस्ट ‘सी’ के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। प्रोजेक्ट साइंटिस्ट ‘बी’ के लिए उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन:

अब हम आपको बताएंगे आवेदन करने के तरीकों के बारे में…। सबसे पहले आपको डीआरडीओ (DRDO) की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वहां पर आप नोटिस को डाउनलोड करके देख सकते हैं। एक बार इस नोटिस को जरूर पढ़ें और उसके बाद ही अपना आवेदन इस प्रकार करें…।

– सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाएं।
– इसके बाद होमपेज पर विज्ञापन संख्या 146 के तहत अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और फिर आवेदन पत्र भरें।
– इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
– अब फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

Related Articles