Home » नशे की लत युवाओं को बना रहा अपराधी, आटो की चोरी

नशे की लत युवाओं को बना रहा अपराधी, आटो की चोरी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मेदिनीनगर (पलामू) :  Drug Addiction :   नशा पलामू के युवाओं को अपराध के रास्ते पर ढकेल रहा है। नशा करने के लिए रुपए नहीं मिलने पर युवा चोरी के वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हाल यह है कि भटके हुए युवकों को अभिभावक भी नहीं संभाल पा रहे हैं।

स्थानीय शहर थाना की पुलिस ने नशा करने के लिए आटो की चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा युवक फरार है। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से चोरी का आटो बरामद किया। शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में बताया कि शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारालोटा में 12 मई को अरविंद पांडेय का आटो जेएच 03सी 7969 चोरी हो गया था।

इस पर उसने शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस आलोक में पुलिस ने अनुसंधान शुरु किया। पुलिस को अनुसंधान में पता चला कि आटो चोरी करने के आरोपित पांकी थाना क्षेत्र के सगालीम में बेचने के ग्राहक खोज रहे हैं। इस पर पुलिस ने सगालीम में छापेमारी कर आटो चोरी करने के आरोपित जमशेद अहमद व अभिषेक चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया।

चोरी की इस घटना का एक आरोपति गुंजन पांडेय फरार है। जमशेद पांकी थाना क्षेत्र के तेतराई गांव व अभिषेक चंद्रवंशी मेदिनीनगर शहर के बारालोटा का रहने वाला है। फरार आरोपी गुंजन पांडेय आटो मालिक अरविंद पांडेय का पड़ोसी है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपित आपस में दोस्त है। तीनों की बैठकी गुंजन पांडेय के बारालोटा अवस्थित घर पर होती रहती थी।

तीनों नशा के आदी थे। उनकाे नशा करने के लिए अधिक रूपए की जरुरत थी। इस कारण तीनों ने अरविंद पांडेय का आटो चोरी करने की योजना बनाई। तीनों ने 12 मई की रात आटो चोरी कर तेतराई स्थित जमशेद के घर के पास झाड़ी में छुपा दिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी करने के बाद सभी चोरी के आटो को बेचने की फिराक में थे।

इसी दौरान तीन में से दो आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जल्द ही तीसरा आरोपित भी पुलिस की गिरफ्त में होगा। छापेमारी का नेतृत्व सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने किया। छापेमारी दल में उनके अलावे पुलिस सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार व एएसआई भूपेंद्र सिंह,आरक्षी कलामउद्दीन अंसारी व अचु मुंडा शामिल थे।

READ ALSO –दो महीने पहले ही रघुवरनगर में खोली थी दुकान, 7 लाख के आभूषण हो गए चोरी

Related Articles