सिमडेगा (झारखंड) : झारखंड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के एडेगा गांव में एक ऐसी घटना घटी, जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया। यहाँ, एक कलयुगी बेटे ने मामूली पारिवारिक कहासुनी के बाद अपने ही जन्मदाता पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। यह हृदयविदारक घटना सोमवार (15 अप्रैल) की रात को घटित हुई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय मंसिद्ध टोप्पो के रूप में हुई है, जबकि उनके हत्यारे बेटे का नाम साहुन टोप्पो बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिता और पुत्र के बीच किसी घरेलू मसले को लेकर तीखी बहस हो गई थी। दुर्भाग्यवश, उस समय साहुन टोप्पो नशे की हालत में था, जिसके कारण वह आपा खो बैठा।
कहासुनी ने लिया खूनी रूप
बात इतनी बढ़ गई कि नशे में धुत साहुन ने पास में रखी एक लाठी उठाई और अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। लाठियों के निर्मम प्रहार से मंसिद्ध टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सिमडेगा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) रेफर कर दिया।
रास्ते में तोड़ा दम
पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय थी कि वे मंसिद्ध टोप्पो को बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाने में असमर्थ थे। मजबूरन, वे उन्हें वापस घर ले जा रहे थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। रास्ते में ही मंसिद्ध टोप्पो ने दम तोड़ दिया।
पत्नी की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
मृतक मंसिद्ध टोप्पो की पत्नी, अलीशा टोप्पो ने अपने ही बेटे साहुन टोप्पो के खिलाफ कोलेबिरा थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
शराब बनी अपराध का कारण : एसपी
सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सौरभ कुमार ने इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जिले में शराब की बढ़ती समस्या अपराधों का एक प्रमुख कारण बनती जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है।

