Home » Dumka Murder Love Affair : शादी से इनकार पर प्रेमी ने की चाकू से गोदकर बुजुर्ग दंपती हत्या, दो बेटियां भी गंभीर

Dumka Murder Love Affair : शादी से इनकार पर प्रेमी ने की चाकू से गोदकर बुजुर्ग दंपती हत्या, दो बेटियां भी गंभीर

* प्रेम-प्रसंग का खूनी अंत, शादी से इनकार करने पर सनकी प्रेमी ने किया हमला

by Anand Mishra
Dumka Love Murder
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dumka (Jharkhand) : झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित सुंदराप्लान गांव में सोमवार की रात एक लोमहर्षक घटना सामने आई है। शादी से इनकार करने पर एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। इस दौरान, उन्हें बचाने आईं दोनों बेटियों पर भी जानलेवा हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।

मृतकों की पहचान साहेब हेम्ब्रम (63) और उनकी पत्नी मंगली किस्कु (60) के रूप में की गई है। वहीं, उनकी बेटियां हीरामुनि हेम्ब्रम (25) और बेनी हेंब्रम (17) इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुई हैं। आरोपी की पहचान लोकेश मुर्मू के रूप में हुई है, जो पाकुड़ का रहने वाला है और एक हाथ से दिव्यांग है।

दोस्ती के बाद लगातार बना रहा था शादी का दबाव

बड़ी बेटी हीरामुनि ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि लोकेश मुर्मू से उसकी दोस्ती साल 2024 में फेसबुक के जरिए हुई थी। दोस्ती के बाद से लोकेश लगातार उस पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन उनका परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं था। बीते तीन दिनों से लोकेश लगातार उसे फोन कर रहा था, लेकिन पिता के मना करने पर उसने उससे बात नहीं की। इसी बात से नाराज होकर लोकेश ने इस खूनी वारदात को अंजाम दिया।

हमले के बाद युवती ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया

रात करीब एक बजे, जब तेज बारिश हो रही थी, लोकेश चाकू लेकर उनके घर में घुस गया। उसने सबसे पहले सो रहे माता-पिता पर हमला किया। जब दोनों बहनें उन्हें बचाने के लिए दौड़ीं, तो लोकेश ने उन पर भी हमला कर दिया। दोनों बहनों ने किसी तरह घर से भागकर अपनी जान बचाई। हमले के बाद, उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल किया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज-अस्पताल पहुंचाया। एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि दोनों घायल बेटियों की हालत खतरे से बाहर है।

Related Articles

Leave a Comment