Home » Jamshedpur News : डुरंड कप का 134वां संस्करण 24 जुलाई को जमशेदपुर में होगा आयोजित, खेल, संस्कृति और सैन्य परंपरा का होगा अद्भुत संगम

Jamshedpur News : डुरंड कप का 134वां संस्करण 24 जुलाई को जमशेदपुर में होगा आयोजित, खेल, संस्कृति और सैन्य परंपरा का होगा अद्भुत संगम

समारोह में राज्य सरकार और सेना के कई उच्च पदाधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल

by Mujtaba Haider Rizvi
durand cup jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : देश का सबसे पुराना और गौरवशाली फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप अब झारखंड की धरती पर ऐतिहासिक अध्याय रचने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के 134वें संस्करण का भव्य उद्घाटन समारोह 24 जुलाई 2025 को जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शाम चार बजे आयोजित होगा।

यह आयोजन न केवल खेल का उत्सव होगा, बल्कि इसमें भारतीय सेना की वीरता, स्थानीय लोककलाओं और पारंपरिक सांस्कृतिक विरासत का भी जीवंत प्रदर्शन होगा। उद्घाटन समारोह में दर्शकों को सेना के फ्लाई पास्ट, स्काई डाइविंग और माइक्रोलाइट डेमो का रोमांच देखने को मिलेगा। इसके साथ ही पाईका, खुकरी नृत्य, झूमर और दक्षिण भारत की युद्धकला कलरिपयट्टु जैसे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां समारोह में आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

समारोह में राज्य सरकार और सेना के कई उच्च पदाधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। इस आयोजन से जमशेदपुर शहर न केवल खेल प्रेमियों का केंद्र बनेगा, बल्कि झारखंड की सांस्कृतिक विविधता और सैन्य गौरव को भी राष्ट्रीय पटल पर प्रदर्शित करेगा।

Read also Jamshedpur Crime : सीतारामडेरा गोलीकांड में 12 घंटे के भीतर खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

Related Articles