RANCHI: दुर्गा पूजा को लेकर रांची जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुट गया है। शनिवार को समाहरणालय में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा की संयुक्त अध्यक्षता में केंद्रीय शांति समिति की बैठक हुई। जिसका उद्देश्य पूजा उत्सव को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और समावेशी रूप से संपन्न कराना है। इस दौरान पूजा समिति के सदस्यों ने साफ-सफाई, जलापूर्ति, निर्बाध बिजली, बैरिकेडिंग, महिला आरक्षियों की तैनाती, सिटी बस सुविधा और विसर्जन वाहनों की उपलब्धता जैसे विषयों पर सुझाव दिए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि विधि-व्यवस्था और जन सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
संबंधित विभागों से प्राप्त करें एनओसी
उन्होंने पूजा समितियों को निर्देशित किया कि वे बिजली लोड, वायरिंग और फायर सेफ्टी की पूर्ण व्यवस्था कर एनओसी प्राप्त करें। पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, आईडी कार्ड और वॉलिंटियर्स की यूनिफॉर्म सुनिश्चित करें। इसके अलावा असामाजिक तत्वों के प्रति प्रशासन जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएगा।
संदिग्ध वस्तु मिलने पर दें सूचना
उन्होंने कहा कि संदिग्ध वस्तु मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। साथ ही कहा कि लाउडस्पीकर व डीजे का उपयोग निर्धारित ध्वनि मानकों के तहत हो। पंडाल निर्माण के कारण यातायात बाधित न हो इसका भी ध्यान रखने की जरूरत है। डीसी ने कहा कि विसर्जन के वाहनों की फिटनेस जांच, चालकों की पहचान और शराब सेवन की सख्त पाबंदी रहे। उन्होंने कहा कि बेहतरीन समन्वय वाली पूजा समिति को पुरस्कृत किया जाएगा।
क्या होगी पुलिस की भूमिका
एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि पूजा समितियां प्रशासन की आंख, कान और पैर हैं। उन्होंने कहा कि हर समिति अपने 5 वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षित कर सूची स्थानीय थाना को सौंपेगी। सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री साझा न करें, कोई आपत्तिजनक गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें। उन्होंने निर्देश दिया कि महिला व पुरुषों के लिए अलग प्रवेश व्यवस्था, तोरण द्वार की सुरक्षा जांच और वॉलेंटियर्स में साफ छवि वाले युवाओं को शामिल करने का निर्देश दिया। पंडालों में महिला बल की तैनाती भी होगी। इसलिए समितियां पंडालों में महिला वॉलेंटियर्स भी नियुक्त करें।
पूजा स्थलों के पास पार्किंग जोन
प्रशासन ने पूजा स्थलों के पास पार्किंग जोन, ट्रैफिक डायवर्जन और ड्रोन व सीसीटीवी निगरानी की योजना बनाई है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सिटी बस सेवा की भी व्यवस्था की जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से कहा गया कि सभी समुदायों की भागीदारी और समन्वय से पर्व को भव्य और शांतिपूर्ण रूप से मनाने की योजना बनाई गई है। प्रशासन 24×7 जनता के सहयोग के लिए तत्पर है और सभी विभागीय अधिकारी पूजा समितियों के सुझावों पर गंभीरता से अमल करेंगे।
READ ALSO: RANCHI NEWS: रांची नगर निगम की गंदगी पर जीरो टॉलरेंस नीति,6 प्रतिष्ठानों पर लगाया 18000 का जुर्माना


