चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के चक्रधरपुर रेल मंडल में मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से चलकर टाटानगर होते हुए हावड़ा जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना हुई है। यह घटना झारखंड स्थित पश्चिमी सिंहभूम जिले में मनोहरपुर के पास तब हुई, जब ट्रेन तेज रफ्तार से गुजर रही थी। किसी ने एक कांच पर जोरदार पत्थर फेंका, जिससे बोगी संख्या ए-4 के 33 नंबर सीट की खिड़की पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
इस घटना में एक यात्री भी घायल हो गया, जिसका प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। आरपीएफ ने तत्काल जांच शुरू की और ट्रेन को रोककर चेकिंग की। रेलवे लाइन के आसपास के सारे स्थानों को खंगाला जा रहा है, लेकिन पत्थर किसने फेंका और कहां से आया, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
ट्रेन के टीटी ने इसकी पूरी जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल कंट्रोल को दी है। इसके बाद आरपीएफ मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। इस घटना से यात्रियों में दहशत का माहौल है और वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए।


