रांची : झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी ‘आयुष्मान भारत योजना’ में हुई गड़बड़ी से संबंधित है। ईडी की टीम रांची के विभिन्न इलाकों एदलहातू, बरियातू, लालपुर, पीपी कंपाउंड और अशोकनगर में पहुंचकर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि ईडी की यह छापेमारी भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट के आधार पर हो रही है। सीएजी की रिपोर्ट में झारखंड में आयुष्मान योजना में व्यापक गड़बड़ी की बात सामने आई थी, जिसमें मुर्दों का इलाज करने जैसे कई गंभीर मामलों का उल्लेख था। रिपोर्ट के बाद, ईडी ने आर्थिक अपराधों से संबंधित जांच के तहत ईसीआईआर (इकोनॉमिक क्राइम इंफॉर्मेशन रिपोर्ट) दर्ज की थी।
संसद में पेश हुई थी रिपोर्ट
सीएजी की रिपोर्ट संसद में पेश की गई थी, जिसके बाद झारखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग से इस मामले में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने इस संदर्भ में कुछ अस्पतालों के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी की जानकारी ईडी को भेजी थी। इसी आधार पर ईडी ने आयुष्मान भारत योजना में घोटाले की जांच शुरू की और आज विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की।
ईडी की जांच में साफ हो जाएगा कि झारखंड में आयुष्मान योजना के तहत कई वित्तीय गड़बड़ियां हुई हैं। इन गड़बड़ियों में मुर्दों का इलाज, फर्जी बिलिंग और अन्य प्रकार की धोखाधड़ी का आरोप है। ईडी ने इस मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
Read Also- खंडवा में कुएं की सफाई के दौरान 8 लोगों की जहरीली गैस से मौत

