Bokaro (Jharkhand) : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार की सुबह बोकारो में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यह छापेमारी तेतुलिया मौजा की वन भूमि से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले में की जा रही है। ईडी की टीम ने चास के राणा प्रताप नगर स्थित पेंट और जमीन कारोबारी महेश नागिया के आवास पर दबिश दी है। करीब आठ अधिकारियों की एक टीम सुबह 8 बजे से इस कार्रवाई में जुटी हुई है।
नगर सेवा भवन पर भी ईडी की दस्तक
इसके साथ ही, ईडी की एक अन्य टीम ने बोकारो स्टील सिटी के नगर सेवा भवन पर भी छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, यह पूरी कार्रवाई उस वन भूमि घोटाले से संबंधित है, जिसमें बोकारो स्टील प्लांट (BSL) को तत्कालीन बिहार सरकार द्वारा अधिग्रहित भूमि के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी कर दिया गया था।
वन भूमि को औद्योगिक उपयोग की मंजूरी पर संदेह
तेतुलिया मौजा की यह भूमि स्पष्ट रूप से वन क्षेत्र के अंतर्गत आती है, बावजूद इसके इसे औद्योगिक उद्देश्यों के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी। ईडी को संदेह है कि इस पूरी प्रक्रिया में बोकारो स्टील के कुछ अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध रही है और उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया होगा।
पहले भी हो चुकी है छापेमारी
गौरतलब है कि इसी मामले में पहले भी छापेमारी की कार्रवाई की जा चुकी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ईडी इस घोटाले की तह तक जाने के लिए गंभीर है। फिलहाल, महेश नागिया के आवास और नगर सेवा भवन दोनों ही स्थानों पर ईडी की कार्रवाई जारी है और माना जा रहा है कि इस छापेमारी में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत मिल सकते हैं, जो इस वन भूमि घोटाले की परतें खोल सकते हैं। इस ताजा कार्रवाई से बोकारो के प्रशासनिक और कारोबारी गलियारों में हलचल मची हुई है।