Home » JEE Advanced 2024: रविवार काे हाेगी जेईई एडवांस्ड की परीक्षा, डेढ़ घंटा पहले मिलेगी केंद्र में इंट्री

JEE Advanced 2024: रविवार काे हाेगी जेईई एडवांस्ड की परीक्षा, डेढ़ घंटा पहले मिलेगी केंद्र में इंट्री

by Rakesh Pandey
JEE Advanced 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/JEE Advanced 2024: आईआईटी में दाखिले की जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा रविवार 26 मई को आयोजित होगी। जेईई मेन 2024 परीक्षा में सफल हुए टॉप 2,50,284 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में बैठेंगे। सबसे अधिक 11 फीसदी से अधिक छात्र उत्तर प्रदेश से बैठेंगे। दरअसल, जेईई मेन 2024 की मेरिट में यूपी से 28 हजार से अधिक छात्रों ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई किया था।

आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी। इसमें दो पेपर हाेंगे। पेपर- 1 और पेपर- 2 हर पेपर को सॉल्व करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा। पेपर- 1 पहली शिफ्ट में होगा (सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक)। जबकि पेपर- 2 दूसरी शिफ्ट में होगा (दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक) चलेगी। परीक्षा शुरू हाेने से तीन घंटा पहले केंद्र पर पहुंचने काे कहा गया है।

JEE Advanced 2024: क्या लेकर जाएं

परीक्षा केंद्र पर जेईई एडवांस्ड 2024 एडमिट कार्ड और एक वैलिड फोटो आईडी कार्ड (आधार कार्ड, स्कूल आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट या पैन कार्ड) चेक किए बिना किसी भी परीक्षार्थी को सेंटर के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड और अन्य वैलिड फोटो आईडी कार्ड का प्रिंट बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए।

JEE Advanced 2024: क्या लेकर न जाएं

जेईई एडवांस्ड परीक्षा केंद्र के अंदर कई चीजों को पूरी तरह से बैन किया गया है। अगर चेकिंग के दौरान या परीक्षा देते समय आपके पास इनमें से कुछ भी पाया जाता है तो आपको सेंटर से बाहर कर दिया जाएगा। अपने साथ मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, टैब, पेजर, ब्लूटूथ, हेडफोन, ईयरफोन, कैलकुलेटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर न जाएं।

JEE Advanced 2024: ड्रेस कोड

आईआईटी जेईई एडवांस्ड परीक्षा केंद्र के अंदर अपने ड्रेस कोड का ध्यान रखें। किसी भी स्टूडेंट को ज्यादा जेबों वाले आउटफिट पहनने से बचना चाहिए। अंगूठी, चेन, ब्रेसलेट जैसी कोई भी एक्सेसरीज या जूलरी कैरी ना करें। जेईई एडवांस्ड एग्जाम देने जा रहे हैं तो बंद जूतों के बजाय ओपन फुटवियर पहनें।

 

Read also:- यूजी एडमिशन के लिए 27 मई से भरा जाएगा आवेदन फाॅर्म

Related Articles