Home » बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी, अगले महीने एडमिशन के लिए शुरू हाेगी काउंसिलिंग

बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी, अगले महीने एडमिशन के लिए शुरू हाेगी काउंसिलिंग

by Rakesh Pandey
Result of B.Ed entrance exam released
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: Result of B.Ed entrance exam released:  बीएड काॅलेजाें में दाखिले का इंतजार कर रहे छात्राें का इंतजार खत्म हाेने जा रहा है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियाेगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता प्ररीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी पर्षद की वेबसाईट http://jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देखने के साथ ही उसे डाउनलाेड कर सकते हैं।

पर्षद की ओर से परीक्षाफल को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए इस बार सभी परीक्षार्थियों का आंसर ओएमआर शीट को स्कैन कर वेबसाईट पर अपलोड किया गया। परीक्षार्थी इसे भी डाउनलाेड कर सकते हैं। हालांकि भले ही प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है, लेकिन अभी तक एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की तिथि घाेषित नहीं की गयी है। जेसीईसीईबी की ओर से कहा गया है कि इसकी तिथि अगले महीने घाेषित हाेगी जिसके आधार पर राज्य के सभी बीएड काॅलेजाें में दाखिला लिया जाएगा।

 Result of B.Ed entrance exam released: 21 अप्रैल काे आयाेजित हुई थी परीक्षा

मालूम हाे कि संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 21 अप्रैल काे जमशेदपुर समेत झारखंड के अलग अलग शहराें में आयाेजित हुआ था। जिसमें करीब 45 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। ऐसे में प्रवेश परीक्षा के करीब एक महीने बाद परिणाम जारी किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार जून से जुलाई तक काउंसिलिंग की प्रक्रिया चलेगी जबकि अगस्त से कक्षाएं शुरू हाे जाएंगी।

 Result of B.Ed entrance exam released: काेल्हान में 15 काॅलेजाें में 1550 सीट

बीएड काॅलेजाें की बात करें ताे काेल्हान प्रमंडल में कुल 15 बीएड काॅलेज हैं जिसमें 1550 सीटें हैं। सबसे अधिक 200 सीट वीमेंस विश्वविद्यालय स्थित शिक्षा संकाय में हैं। इन सभी काॅलेजाें में दाखिला इस प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही हाेगा। जेसीईसीईबी ने सभी काॅलेजाें काे काउंसिलिंग के लिए तैयार रहने काे कहा है।

Read Also-B.Ed Entrance Exam 2024: बीएड प्रवेश परीक्षा 21 को, जमशेदपुर के 8 केन्द्रों पर 5568 देंगे परीक्षा

Related Articles