Home » जामताड़ा : इलेक्ट्रिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पूरा घर जलकर हुआ तहस-नहस

जामताड़ा : इलेक्ट्रिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पूरा घर जलकर हुआ तहस-नहस

अचानक आग लगने से मचा हड़कंप

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • बुधवार की सुबह आठ बजे जामताड़ा-करमाटांड़ रोड पर बेना काली मंदिर मोहल्ले में हुई घटना
  • आग की लपटों से कुछ ही देर में पास खड़ी बाइक, लैपटाप व घर में रखे लाखों के सामान हुए स्वाह

जामताड़ा : झारखंड के जामताड़ा जिले में बुधवार सुबह एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट होने से भयानक आग लग गई। यह हादसा जामताड़ा-करमाटांड़ रोड पर स्थित बेना काली मंदिर के पास हुआ। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति खाक हो गई।

कुछ ही मिनटों में घर हुआ तबाह

घटना के वक्त घर के सभी सदस्य जाग चुके थे और महाशिवरात्रि की पूजा की तैयारी कर रहे थे। तभी गैरेज से स्पार्किंग की आवाज आई, लेकिन जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते, एक तेज धमाके के साथ आग की लपटें उठने लगीं। आग इतनी तेजी से फैली कि गैरेज में खड़ी दूसरी बाइक और टेबल पर रखा लैपटॉप भी जलकर राख हो गया।

फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक सब कुछ जल चुका था

घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही कमरे में लगा सीलिंग फैन, लैपटॉप, टेबल और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गए। आग की लपटों की वजह से दीवारों में दरारें आ गईं और फर्श की टाइल्स तक चटक कर उखड़ गईं।

गनीमत रही कि कार बाहर थी, नहीं तो बढ़ सकता था नुकसान

घर के मालिक चंदन तिवारी ने बताया कि वह मंगलवार देर रात ही प्रयागराज महाकुंभ से लौटे थे। थकान की वजह से उन्होंने अपनी कार को गैरेज में रखने के बजाय गली में खड़ा कर दिया। अगर कार भी अंदर होती तो जान-माल का और भी बड़ा नुकसान हो सकता था।

चार्जिंग में नहीं थी स्कूटी, फिर कैसे हुआ शॉर्ट सर्किट?

चंदन तिवारी ने बताया कि उन्होंने छह महीने पहले 1.2 लाख रुपये में एक हाई-रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी। यह स्कूटी पिछले चार दिनों से गैरेज में रखी थी और चार्जिंग में भी नहीं लगी थी। ऐसे में अचानक शॉर्ट सर्किट कैसे हुआ, यह अब भी रहस्य बना हुआ है।

आग की चपेट में आई संपत्ति:

इलेक्ट्रिक स्कूटी – 1.2 लाख रुपये

दूसरी बाइक – 80 हजार रुपये

लैपटॉप और अन्य सामान – 1 लाख रुपये

कमरे और दीवारों को नुकसान – 3 लाख रुपये से ज्यादा

कुल नुकसान: 6 लाख रुपये से अधिक

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेफ्टी पर उठे सवाल

इस घटना के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। कई बार ईवी में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे ग्राहक अब इसकी सेफ्टी फीचर्स को लेकर चिंतित हैं।

Related Articles