एंटरटेनमेंट डेस्क : Elvish Yadav Fight Viral Video : बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव जम्मू-कश्मीर के कटरा में अपने दोस्तों के साथ माता वैष्णो देवी की दर्शन करने गए थे। लेकिन, अब एल्विश एक और विवाद में फंस गए हैं। एल्विश यादव और उनके दोस्त की जम्मू में एक रिपोर्टर से बहस होने की खबर सामने आई है। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला बढ़ते ही एल्विश यादव मौके से भागते हुए नजर आये।
Elvish Yadav Fight Viral Video: वीडियो में क्या है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एल्विश यादव कहीं जा रहे हैं और पत्रकार सोशल मीडिया स्टार को घेरे हुए नजर आ रहे हैं। एल्विश यादव मौके पर मौजूद रिपोर्टर के एक सवाल पर भड़क जाते हैं। साथ ही रिकॉर्डिंग के दौरान रिपोर्टर के कैमरे पर हाथ से धक्का देते हैं। (Elvish Yadav Fight Viral Video) इसके बाद उनके दोस्त राघव शर्मा ने बीच में आकर रिपोर्टर का कॉलर पकड़ लिया और मीडियाकर्मी से बदसलूकी की। राघव शर्मा द्वारा कॉलर पकड़ने पर मीडियाकर्मी ने भी पलटवार किया।
Elvish Yadav and his team misbehaved with a journalist, Journo gave it back by giving belt treatment to his team.
Elvish realised his mistake, called journo to his place and apologised him.
What a clown 🤡
pic.twitter.com/jQexcP7Wmd— Dr Nimo Yadav (@niiravmodi) December 22, 2023
(Elvish Yadav Fight Viral Video) मामला बढ़ने पर एल्विश यादव अपनी टीम के सदस्यों के साथ मौके से चले गए और हाथापाई के बीच राघव शर्मा को अकेला छोड़ दिया। इसके बाद रिपोर्टर ने राघव शर्मा का विरोध किया और आक्रामक तरीके से उनसे कहा कि एक पत्रकार के साथ व्यवहार करने का यह तरीका नहीं है। स्थिति तब और बिगड़ गई, जब मौके पर मौजूद अन्य मीडियाकर्मी उग्र हो गए और उन्होंने राघव शर्मा की लगभग पिटाई कर दी।
पत्रकार का बयान आया सामने
बाद में पत्रकार और मौके पर मौजूद भीड़ ने राघव शर्मा को सुरक्षित जाने दिया। पत्रकार प्रदीप सिंह ने भी अपना पक्ष सुनाया और कहा कि जब उन्होंने एल्विश से पूछा (Elvish Yadav Fight Viral Video) कि “आप जम्मू की यात्रा पर कैसा महसूस कर रहे हैं”? इस पर सोशल मीडिया स्टार को गुस्सा आ गया और उन्होंने उनके कैमरे पर हमला कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि उनके दोस्त राघव शर्मा ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनका कॉलर पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की।
वीडियोज शेयर कर दिखाया क्या है सच
इस वीडियो को देखते ही कई यूजर्स ने एल्विश यादव पर गुस्सा निकालना शुरू कर दिया है। लेकिन, उनके फैंस सपोर्ट में उतर आए हैं और आगे कुछ और वीडियोज शेयर किए गए हैं। (Elvish Yadav Fight Viral Video) फैंस का कहना है कि जिस शख्स ने राघव शर्मा का कॉलर पकड़ा, वह असल में एल्विश यादव का बड़ा फैन है और उन्होंने साथ में मस्ती भी की थी। उस शख्स के एल्विश यादव और राघव शर्मा के साथ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। हालांकि, असलियत में इन सबके साथ वहां क्या हुआ था, इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है।
एल्विश यादव ने क्या कहा?
वीडियो में दावा किया जा रहा था कि भीड़ को देखकर एल्विश वहां से भाग गए थे। अब इस वायरल वीडियो पर एल्विश ने रिएक्ट किया है। (Elvish Yadav Fight Viral Video) एल्विश यादव ने रिस्पॉन्स देते हुए लिखा ‘जब तक ऐसे लोग रहेंगे, फेक नैरेटिव चलते रहेंगे। मेरे पर हाथ उठाने वाले जिस दिन पैदा होंगे, कलयुग का अंत आ जाएगा।’बताया जा रहा है कि एक शख्स उनकी फोटो लेने और इंटरव्यू की रिक्वेस्ट लेकर आया था, लेकिन मना करने पर लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया।
इससे पहले सांपों की तस्करी का लगा था आरोप
बता दें कि कुछ समय पहले ही नोएडा पुलिस ने सांप के जहर तस्करी मामले में एल्विश यादव से पूछताछ की थी। इस मामले में बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव से कई घंटों तक पूछताछ की गई थी, जिसमें एल्विश यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया था। (Elvish Yadav Fight Viral Video) एल्विश ने उस समय पुलिस से कहा था कि उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है। एल्विश को काफी ट्रोल किया गया था।
हालांकि, वो लगातार इस बात से इनकार करते रहे और खुद को निर्दोष बताया था। बावजूद इसके एल्विश के चाहने वालों की कमी नहीं है। इंस्टा से लेकर यूट्यूब पर एल्विश को करोड़ों लोग फॉलो करते हैं।
READ ALSO: एक और विवाद में विवेक बिंद्रा, पत्नी ने लगाए घरेलू हिंसा के आरोप, प्राथमिकी दर्ज