जमशेदपुर: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय जमशेदपुर की ओर से सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला गोलमुरी स्थित नियोजनालय परिसर में लगेगा। इसमें 18 कंपनियां 776 अलग-अलग पदों के लिए युवाओं की नियुक्ति करेंगी। ऐसे युवा जिन्होंने नियोजनालय में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, वे इसमें शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही जो अभ्यर्थी अभी तक अपना नाम बेरोजगारों की लिस्ट में दर्ज नहीं करा पाए हैं, उन्हें मेले में फॉर्म भरकर देना होगा।
अभ्यर्थियों को सुबह से लेकर दोपहर 1.30 बजे के बीच उपस्थित होने कहा गया है। यह इस साल का सबसे बड़ा रोजगार मेला बताया जा रहा है, जिसमें पांच हजार से अधिक युवाओं के शामिल होने की बात कही जा रही है।
8वीं पास से बीटेक पास के लिए हाेंगे नाैकरी के असर:
इस रोजगार मेले की बात करें तो इसमें 8वीं पास से लेकर बीटेक पास तक के युवाओं के लिए नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे। अच्छी बात यह है कि अधिकतर कंपनियाें द्वारा जाॅब लाेकेशन जमशेदपुर का ही दिया गया है। जबकि, वेतन 10 हजार से 30 हजार रुपए के बीच है। सभी अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाणपत्र के साथ उपस्थित होने को कहा गया है।
(Employment Fair 2024) ये कंपनियां होंगी शामिल:
अलायंस इंटरप्राइजेज बागबेड़ा, टैलेंट नेक्सा सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, दास इंटर प्राइजेस, युवा शक्ति फाउंडेशन, हिमालया इंजीनियरिंग, कनेक्ट बिजनेस सॉल्यूशंस, ब्रावो सिक्युरिटी सर्विस लिमिटेड, ग्रेस सप्लायर प्राइवेट लिमिटेड, गुरु गोविंद कंस्ट्रकशन, गोविंद इंजीनियरिंग, नागरमल, स्ट्रीम डिजिटल सर्विस, सेवा सहयोग सिक्युरिटी, जेमिनी इलेक्ट्रिकल्स, एसएस इंटरप्राइज, सिटी सेंटर मॉल, लीडिंग कंस्ट्रक्शन व हेट्रोनिक सिस्टम इंडिया
READ ALSO: फ्लिपकार्ट से बिन्नी बंसल का इस्तीफा, ई-कॉमर्स कंपनी में हलचल