गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महेशलुंडी कोलीमारण के पास शुक्रवार देररात करीब साढ़े बाहर बजे अपराधियों का पुलिस से आमना-सामना हो गया। पुलिस को देखकर अपराधी फरार होने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने इनका पीछा किया। इसके बाद फायरिंग हुई।
इसमें एक अपराधी और चालक घायल हो गये हैं। इन्हें इलाज के लिए धनबाद के एसएनएम एमसीएच भेजा गया है। अब तक की जांच में पता चला है कि अपराधी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर आये थे। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। अपराधी कार को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए थे।
डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने कहा कि घटनास्थल का दोबारा जांच करने जा रहे हैं। इससे आगे फिलहाल कुछ बताया नहीं जा सकता।
क्या है गिरिडीह मुठभेड़ का पूरा मामला
शुक्रवार की मध्यरात्रि कुछ अपराधियों के क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना मिली। इसी सूचना पर पुलिस की टीम ने अपराधियों की घेराबंदी की। पुलिस की घेराबंदी देख अपराधी शहर की ओर भागने लगे। भागते अपराधियों का पुलिस पीछा करने लगी। अपराधी भागने के क्रम में तीनकोनिया मोड़ से बाबाजी कुटिया रोड की ओर प्रवेश कर गये। पुलिस भी उन्हें दबोचने के लिए पीछा करती रही।
इसी बीच सड़क निर्माण कार्य के कारण अपराधी निर्माणाधीन पुलिया के पास फंसते हुए दिखे। इसके बाद वह अपने बचाव में पुलिस पर फायरिंग करने लगे। इसी क्रम में अपराधियों पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में एक अपराधी को गोली लगी। अपराधियों में शामिल चालक भी जख्मी हो गया।
दूसरे अपराधी पुलिस से बचकर भागने में सफल रहे। पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है।
कौन-कौन घटनास्थल पर पहुंचा
घटना की सूचना मिलने के बाद सुबह मुख्यालय डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। वहां से चप्पल आदि सामग्री जब्त की गई है। मुफ्फसिल पुलिस के मुताबिक अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय निवासी व जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष कैमेश्वर पासवान ने मीडिया को बताया कि मध्य रात्रि को फायरिंग की तीन आवाज सुनाई पड़ी। इसमें दो लोग जख्मी हुए।
अपराधी और पुलिस मुठभेड़ से कोलीमारन गांव के लोग दहशत में हैं। घटनास्थल के आसपास के महुआटांड़, कोलहरिया, महेशलूडी गांव के लोग भी डरे हुए हैं। नजदीक थाना और पुलिस लाइन रहने पर भी ऐसी वारदात होना यह चिंता की बात है।