Home » स्नातक में नामांकन को 28,015 ने किया आवेदन, 29 को जारी होगी पहली सूची

स्नातक में नामांकन को 28,015 ने किया आवेदन, 29 को जारी होगी पहली सूची

by Rakesh Pandey
Enrollment Round Going Schools Colleges Dhanbad
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : Enrollment Round Going Schools Colleges Dhanbad : चुनावी सरगर्मी धनबाद में समाप्त हो चुकी है। अब बस इंतजार चार जून का है। इस बीच धनबाद के स्कूलों व कालेजों में नामांकन का दौर चल रहा है। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (Binod Bihari Mahato Koylanchal University)  के अधीन धनबाद और बोकारो जिला के कालेजों में स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि भी समाप्त हो चुकी है।

अब तक 28,015 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कालेजो के लिए यहां आवेदन किया है। जबकि नामांकन के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर कालेज व विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रथम चयन सूची 29 मई को प्रकाशित की जाएगी। बीबीएमकेयू में इस साल स्नातक के लिए करीब 52 हजार सीटें हैं। जिन छात्र-छात्राओं ने नामांकन के लिए आवेदन किया है उनमें से 24060 का आवेदन पेड है। अब भी काफी सीटें रिक्त हैं।

Enrollment Round Going Schools Colleges Dhanbad : व्यवसायिक पाठ्यक्रम में आवेदन को 31 मई तक का मौका

वहीं व्यवसायिक पाठ्यक्रम के लिए अभी आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। अब तक 250 विद्यार्थियों ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन कर चुके हैं। इसमें आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 31 मई तक निर्धारित है।

Enrollment Round Going Schools Colleges Dhanbad : 30 मई से कालेजों में शुरू होगा नामांकन

स्नातक में नामांकन को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार प्रथम सूची जारी होने के बाद 30 मई से छात्र-छात्राओं के कागजातों के सत्यापन का कार्य कालेज स्तर प आरंभ कर दिया जाएगा। यह कार्य सात जून तक चलेगा। इसके बाद 12 जून तक नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को फीस जमा करनी होगी। वहीं 13 जून को नामांकन के लिए द्वितीय चयन सूची प्रकाशित की जाएगी और 25 जून तक सभी को फीस जमा करने का मौका मिलेगा। इसी दिन विश्वविद्यालय स्तर पर तीसरी चयन सूची भी जारी कर दी जाएगी तथा दो जुलाई तक छात्रों को फीस जमा करने के लिए वक्त दिया जाएगा।

Read Also- स्नातक में नामांकन को 23,992 विद्यार्थियों ने किया आवेदन, 25 को अंतिम तिथि

Related Articles