एंटरटेनमेंट डेस्क। Dadasaheb Phalke 2024 Awards: बीते मंगलवार 20 फरवरी 2024 को मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर में Dadasaheb Phalke 2024 Awards का भव्य आयोजन किया गया। यह समारोह भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कलाकारों और फिल्मों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जाता है। इस साल, शाहरुख खान को उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। वहीं नयनतारा को ‘जवान’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। जानिए विनर्स की पूरी लिस्ट।
Shahrukh Khan को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
आपको बता दें अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख खान ने कहा कि सारी ज्यूरी का मुझे इस सम्मान के लिए चुने जाने पर मैं बहुत धन्यवाद करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कई सालों से मुझे बेस्ट एक्टर अवॉर्ड नहीं मिला था, तो मैंने मान लिया था कि अब यह अवॉर्ड मुझे नहीं मिलेगा। मैं इस अवॉर्ड को पाकर बेहद खुश हूं और मुझे तो हमेशा से ही अवॉर्डस बहुत ही पसंद है। मैं थोड़ा लालची हूं।
Shahrukh Khan के लिए साल 2023 रहा दमदार
गौरतलब है कि बादशाह खान के लिए साल 2023 बहुत अच्छा गुजरा। इस साल उनकी कई फिल्में फिल्में रिलीज हुईं और बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन किया। राजकुमार हिरानी की फिल्म को छोड़कर एटली की ‘जवान’ और सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और वहीं दर्शकों का भी खूब प्यार मिला।
Dadasaheb Phalke 2024 Awards – अन्य पुरस्कार विजेता:
• बेस्ट एक्ट्रेस- नयनतारा (जवान मूवी)
• बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल- बॉबी देओल (एनिमल मूवी)
• बेस्ट डायरेक्टर- संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल मूवी)
• बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) – विक्की कौशल (सैम बहादुर)
समारोह में कई हस्तियां उपस्थित रहीं, जिनमें डायरेक्टर एटली अपनी वाइफ प्रिया संग शिरकत की। इनके अलावा शाहिद कपूर, बॉबी देओल, करीना कपूर, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी सहित कई दिग्गज सितारे मौजूद रहे।
Zee5 पर भी देख सकते है Dadasaheb Phalke Awards
अगर आप Dadasaheb Phalke 2024 Awards को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं तो ये Zee5 पर उपलब्ध है।
READ ALSO: