एंटरटेनमेंट डेस्क। Maharani Teaser Out: हुमा कुरेशी अभिनीत लोकप्रिय वेब सीरीज “महारानी” का तीसरा सीजन जल्द ही दर्शकों के बीच दस्तक देने वाला है। 20 फरवरी को सीरीज का दमदार टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें हुमा कुरेशी एक बार फिर रानी भारती के किरदार में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की ऐसी शानदार वापसी से दर्शक बहुत ही खुश हैं।
Maharani Teaser Out: टीजर में क्या दिखाया गया है?
आपको बता दें इस टीजर की शुरुआत रानी भारती के जेल से बाहर आने से होती है। वो जेल से बाहर आकर अपने बच्चों से मिलती है, लेकिन एक दिन स्कूल से वापस आने समय उन पर हमला होता है और इसकी खबर रानी भारती तक पहुंचती है। इसके बाद रानी भारती फिर से राजनीति में वापसी करती है और अपने दुश्मनों से बदला लेने की कसम खाती है। ट्रेलर में रानी यानी कि हम बहुत ही दमदार डायलॉग बोलती हुई नजर आ रही हैं, जिसे सुनकर उनके चाहने वाले बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं।
कब रिलीज होगी महारानी 3?
“महारानी 3” सोनी लिव पर 7 मार्च 2024 को रिलीज होगी। आपको बता दें की महारानी 3 को नरेन कुमार और डिंपल खरबंदा ने प्रोड्यूस किया है। इसके निर्माता सुभाष कपूर है और निर्देशक सौरभ भावे हैं।
महारानी सीरीज के बारे में
महारानी एक राजनीतिक ड्रामा सीरीज है, जो बिहार की मुख्यमंत्री रानी भारती के जीवन पर आधारित है। सीरीज के पहले दो सीजन 2021 और 2022 में रिलीज हुए थे और दर्शकों ने इन्हें खूब पसंद किया था। महारानी 3 में हुमा कुरेशी के अलावा अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुसृति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सोहम शाह भी नजर आएंगे।
महारानी 3 एक बहुप्रतीक्षित सीरीज है और दर्शकों को इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। टीजर को मिल रही प्रतिक्रिया से यह साफ है कि यह सीजन भी दर्शकों का दिल जीतने में सफल होगा।
READ ALSO : योद्धा का टीजर रिलीज, एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा