एंटरटेनमेंट डेस्क। Shahrukh Khan की नई फिल्म ‘Dunki’ ने बॉक्स ऑफिस में धूम मचाई है। इसने घरेलू बाजार में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। यह फिल्म 21 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने सिर्फ 13 दिनों में वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है।
इसके साथ ही यह Shahrukh Khan के करियर में पांचवीं फिल्म बन गई है जिसने 200 करोड़ के क्लब में स्थान बनाया है। इस धमाकेदार कारोबार के साथ, फिल्म ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है और Shahrukh Khan के लिए 2023 को एक और शानदार साल बना दिया है।
देशी और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर कमाई
फिल्म Dunki का टोटल कलेक्शन अब 200.62 करोड़ रुपए हो गया है। कमाई के मामले में रिलीज होने के 13वें दिन ही यह उच्च शिखर पर पहुंच गई है। न केवल देशभर में, बल्कि विदेशों में भी ‘Dunki’ ने धूम मचाई है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
Shahrukh की 200 करोड़ की फिल्में
Shahrukh Khan की पहली फिल्म जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा कमाए, उनमें पहले स्थान पर 2023 में ही आई फिल्म ‘जवान’ है। इस फिल्म ने 643.87 करोड़ का कारोबार किया। दूसरे नंबर पर है 2023 में ही रिलीज हुई फिल्म ‘पठान।’ इस फिल्म ने 543.05 करोड़ कमाए। वहीं तीसरे नंबर पर है साल 2014 की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर।’
इस फिल्म ने 203 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं चौथे नंबर पर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस है। यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 227.13 करोड़ रुपए है।
Shahrukh के लिए भाग्यशाली रहा 2023
यह साल Shahrukh Khan के लिए भाग्यशाली रहा है, क्योंकि उनकी तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मार ली। अब ‘Dunki’ भी 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है, और उनका फिल्मी सफर और भी चमकदार बना हुआ है।
READ ALSO: जनवरी 2024 में एंटरटेनमेंट का फुल डोज, रिलीज हो रहीं है ये वेब सीरीज