Home » एक अक्टूबर से होगी बिहार पुलिस में 21000 पदों के लिए परीक्षा, बनाए गए 529 केंद्र

एक अक्टूबर से होगी बिहार पुलिस में 21000 पदों के लिए परीक्षा, बनाए गए 529 केंद्र

by Rakesh Pandey
एक अक्टूबर से होगी बिहार पुलिस में 21000 पदों के लिए परीक्षा, बनाए गए 529 केंद्र
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना:  बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद निकली वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। केंद्रीय चयन पर्षद ने सिपाही भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस एवं बिहार सरकार की अन्य इकाइयों में सिपाही की 21,391 पदों पर बहाली होनी है। इसके लिए लिखित परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के तहत लिखित परीक्षा 1, 7 व 15 अक्टूबर 2023 को दो पालियों में आयाेजित की जाएगी। पहली पाली 10 से 12 बजे तक होगी। दूसरी पाली का समय 3 से 5 बजे तक है। दोनों पालियों में अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले पहुंचना होगा।

एडमिट कार्ड जारी:
इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी ई-प्रवेश पत्र को चयन पार्षद की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र के साथ फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड या किसी अन्य फोटो पहचान पत्र को रखना होगा। अगर प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है तो दो महीने पहले की खींची हुई दो तस्वीर भी परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है।

परीक्षा के लिए 37 जिलों में बनाए गए 529 परीक्षा केंद्र:

केंद्रीय चयन पर्षद ने 21,391 पदों पर भर्ती के लिए 20 जून 2023 से 20 जुलाई 2023 के बीच आवेदन लिया गया था। इसके लिए लगभग 18 लाख आवेदन किए गए हैं। लिखित परीक्षा के लिए 37 जिलों में 529 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। चयन पर्षद ने सभी डीएम को सभी 529 केंद्रों पर जैमर लगाने और परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी के साथ फोटोग्राफी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

READ MORE: POK News: ‘पीओके’ को लेकर पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

Related Articles