Home » Exclusive: ‘मां योगिता बाली को डायरेक्ट करना चुनौती जरूर है, लेकिन वो नैचुरल परफॉर्मर हैं’ – नामाशी चक्रवर्ती

Exclusive: ‘मां योगिता बाली को डायरेक्ट करना चुनौती जरूर है, लेकिन वो नैचुरल परफॉर्मर हैं’ – नामाशी चक्रवर्ती

नामाशी चक्रवर्ती ने बताया कि मां योगिता बाली को डायरेक्ट करना चुनौती है, लेकिन वह नैचुरल हैं। वेब सीरीज ‘TOASTED’ से योगिता बाली की 38 साल बाद धमाकेदार वापसी।

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री योगिता बाली एक बार फिर कैमरे के सामने नजर आने वाली हैं — पूरे 38 साल बाद। वे अपने बेटे की डायरेक्ट की हुई वेब सीरीज़ ‘TOASTED’ से वापसी कर रही हैं, जो एक मॉडर्न रोमांटिक कॉमेडी है और मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है। सीरीज के डायरेक्टर और उनके बेटे ने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर कई दिलचस्प बातें शेयर की है।

TOASTED का आइडिया कहां से आया?

नामाशी: ‘TOASTED मेरे दिमाग में काफी समय से था। मेरी पहली फीचर फिल्म GHOST (हिंदी) के पूरा होने के बाद मैंने सोचा कि अब एक नए माध्यम में हाथ आज़माना चाहिए। वेब सीरीज़ आज के दौर का सशक्त प्लेटफॉर्म है और मैं कुछ अलग लेकिन एंटरटेनिंग बनाना चाहता था।

क्या यह कहानी असल ज़िंदगी से प्रेरित है?

नामाशी: ‘नहीं’, यह पूरी तरह से एक काल्पनिक कहानी है, हालांकि इसमें आज के युवा और रिश्तों की जटिलताओं को मॉडर्न तरीके से दर्शाया गया है।

योगिता बाली जी को कैमरे के सामने लाने के लिए कैसे मनाया?

नामाशी: मां शुरुआत में थोड़ी हिचकिचा रही थीं, लेकिन फिर मान गईं क्योंकि उन्हें मेरे फिल्ममेकिंग और एक्टिंग के प्रति जुनून का अंदाजा है।

इतने टैलेंटेड माता-पिता को कैमरे में शूट करने को लेकर कितने नर्वस हैं?

नामाशी: मैं पहले ही अपने पापा को GHOST में डायरेक्ट कर चुका हूं और वो शानदार थे। लेकिन मां को डायरेक्ट करना वाकई बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि उन्होंने 38 सालों से कैमरा नहीं देखा। फिर भी वो नैचुरल हैं और यकीन मानिए, दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज़ होंगी।

मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली की ऑनस्क्रीन जोड़ी को कैसे देखते हैं?

नामाशी: वो मेरे माता-पिता हैं। मेरे लिए उन्हें सिर्फ एक स्क्रीन-जोडी के रूप में देखना मुमकिन नहीं है। उनके बीच की केमिस्ट्री तो लाजवाब है ही, लेकिन मेरी नजर में वो सबसे पहले मेरे मम्मी-पापा हैं।

बता दें, TOASTED न केवल एक नई पीढ़ी की कहानी कहने की कोशिश है, बल्कि यह भी साबित करती है कि सिनेमा और वेब की दुनिया में परिवार के साथ काम करना भी एक खूबसूरत अनुभव हो सकता है। इस सीरीज का इंतज़ार अब और भी खास हो गया है क्योंकि इसमें हमें 80 के दशक की सुपरस्टार योगिता बाली की दमदार वापसी देखने को मिलेगी।

Related Articles