Home » फेसबुक और इंस्टाग्राम क्यों हुए डाउन, जानिए कंपनी ने क्या कहा

फेसबुक और इंस्टाग्राम क्यों हुए डाउन, जानिए कंपनी ने क्या कहा

by The Photon News Desk
Facebook Insta Down
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Facebook Insta Down : 5 मार्च 2024 को दुनिया भर में लाखों लोगों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ समस्याओं का सामना किया। मेटा के दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लगभग दो घंटे तक डाउन रहे । यूजर्स को लॉग इन करने में परेशानियां आयी। कई यूजर्स को अपने अकाउंट में दोबारा लॉग इन करने को कहा गया वहीं यू-ट्यूब यूजर्स भी प्रभावित हुए।

ऐसी हालत में सोशल मीडिया पर कई लोगों ने हास्यप्रद प्रतिक्रियाएं दी, जिनमे एलान मस्क भी शामिल दिखे डाउन होने का कारण फेसबुक ने कहा कि डाउन होने का कारण एक “तकनीकी समस्या” थी। कंपनी ने यह नहीं बताया कि समस्या क्या थी, लेकिन उन्होंने कहा कि वे इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।

Facebook Insta Down : मेटा कंपनी का बयान

मेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी । मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने ट्वीट कर यूजर्स से माफी मांगी । कहा कि तकनीकी समस्या के कारण लोगों को कुछ सेवाओं तक पहुंचने में कठिनाई हुई। हम इस मुद्दे को हल करने और जल्द से जल्द चीजों को सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं।”

Facebook Insta Down : सोशल मीडिया पर मजाक

जब फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन थे, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने कंपनी का मजाक उड़ाया। कुछ लोगों ने एक्स पर मजाकिया मीम्स और GIFs पोस्ट किए, जबकि अन्य लोगों ने कहा कि वे “खुश” थे कि वे अंततः फेसबुक से ब्रेक ले सकते हैं।

मजाक उड़ाने में ऐलान मस्क नहीं रहे पीछे

दुनिया भर में फेसबुक और इंस्‍टा का सर्वर ठप्‍प होने के बीच दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्तियों में से एक Elon Musk ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- ‘अगर आप यह पोस्‍ट पढ़ पा रहे हैं, उसकी वजह है कि हमारे सर्वर काम कर रहे हैं।’ वहीं मार्क जुकरबर्ग ने कहा -शांति रखिए थोड़ी देर में सारी समस्याएं ठीक हो जाएगी।

डाउन होने का प्रभाव

फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने का कई व्यवसायों और व्यक्तियों पर प्रभाव पड़ा। कई व्यवसायों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग ग्राहकों तक पहुंचने और उत्पादों और सेवाओं का विज्ञापन करने के लिए किया। डाउन होने के कारण, इन व्यवसायों को महत्वपूर्ण राजस्व का नुकसान हुआ।

READ ALSO : द्वारका एक्सप्रेस-वे तैयार, 11 मार्च को होगा उद्घाटन, जानिए इसकी खासियत

Related Articles