स्पोर्टस डेस्क। वैभव सूर्यवंशी, यह नाम इन दिनों बेहद चर्चा में है। क्योंकि आप और हम 13 साल की छोटी सी उम्र में न जाने क्या करते थे, लेकिन यह बच्चा रिकॉर्ड्स भी बना रहा है और करोड़ों कमा भी रहा है। जी हां, वैभव क्रिकेट की दुनिया से जुड़े है और अब आईपीएल में राहुल द्रविड़ की टीम से खेलने वाले है।
करोड़ों में खरीदे जाने वाले बने सबसे युवा प्लेयर
महज 13 साल की उम्र में वैभव का रिकॉर्ड इतना शानदार है कि आईपीएल में इनकी बेस प्राइस 30 लाख से शुरू हुई और अंततः राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख में इन्हें लॉक किया और यही वजह है कि इनकी चर्चा हो रही है। अब वैभव IPL 2025 के ऑक्शन में करोड़ों में खरीदे जाने वाले सबसे युवा प्लेयर बन गए।
बेटे के सपने को पूरा करने के लिए बेच दी पुश्तैनी जमीन
हालांकि, वैभव की उम्र को लेकर कुछ विवाद चल रहा है। बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव के पिता ने उनकी उम्र को लेकर प्रतिक्रिया दी है। क्रिकेटर के पिता संजीव सूर्यवंशी का कहना है कि वैभव की उम्र को लेकर उठ रहे सवालों से उन्हें कोई डर नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि जब वैभव साढ़े आठ साल के थे तो BCCI की ओर से उनकी हड्डियों का टेस्ट किया गया था।
आगे उनके पिता ने बताया कि वैभव ऑलरेडी U-19 टीम के लिए खेल चुके हैं और उन्हें किसी बात का कोई डर नहीं है। वो आगे भी इस तरह का टेस्ट करा सकते हैं। आगे खिलाड़ी के पिता ने मीडिया को बताया कि अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी पुश्तैनी जमीन तक बेच दी थी। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट है। आपको क्या बताएं हमने तो अपनी जमीन तक बेच दी थी।
पूरे बिहार का बेटा है वैभव
वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी कहते है कि अभी भी हालत पूरी तरह सुधरी नहीं है और वैभव अब उनका बेटा नहीं है, बल्कि पूरे बिहार का बेटा है। IPL 2025 के Auction पर नजर डालें तो वैभव सूर्यवंशी को लेने के लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बिडिंग वॉर चली। 30 लाख के बेस प्राइस वाले इस बैट्समैन को लास्ट में राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये में लॉक किया।
अगस्त 2024 में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ खेला था यूथ टेस्ट
वैभव ने इसी साल बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में भी अपना डेब्यू किया था। वैभव की उम्र मात्र 12 साल और 284 दिन है। इतनी सी उम्र में वैभव इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। अगस्त 2024 में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ उन्होंने यूथ टेस्ट खेला था। जिसमें उन्होंने 56 गेंदों में शतक मारा था। ये अंडर-19 टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा मारा जाने वाला सबसे तेज शतक है। इस मैच के वक्त वो 13 साल 187 दिन के थे।
कैसे हुआ वैभव का चयन
वैभव के सेलेक्शन पर राहुल द्रविड़ का कहना है कि वैभव हमारे ट्रायल में खेलने आया था और हम उसकी परफॉर्मेंस देखकर दंग रह गए थे। वैभव के पिता ने बताया कि वैभव राजस्थान रॉयल्स औऱ दिल्ली डेयडेविल्स दोनों ही टीम के ट्रायल में खेलने गया था। जहां उसे 1 ओवर में 17 रन बनाने को कहा गया था और वैभव ने पहले ही तीन बॉल्स में तीन छक्के मारे थे।