Home » Patna Road Accident : पटना में ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर, 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत

Patna Road Accident : पटना में ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर, 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क से उतरकर पानी में गिर गए। मौके पर पहुंची पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: बिहार की राजधानी पटना में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 7 लोगों की जान चली गई। एक ऑटो और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर से मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में कई अन्य लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा कैसे हुआ?

घटना मसौढ़ी पितवांस मार्ग के नूरा बाजार के पास हुई, जहां ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क से उतरकर पानी में गिर गए। बताया जाता है कि ऑटो पटना के मसौढ़ी से नौबतपुर की दिशा में जा रहा था। उस वक्त ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें से सभी मजदूर थे। दुर्घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने बताया कि ये लोग रोजाना मजदूरी के लिए पटना जाते थे और रात में वापस लौटते थे। रविवार रात को जब वे घर लौट रहे थे, तब यह भीषण हादसा हो गया।

चार मृतकों की हुई पहचान

हादसे में मारे गए 7 लोगों में से 4 लोग डोरीपर गांव, 2 लोग बेगमचक और एक ड्राइवर हांसडीह गांव का निवासी था। मृतकों की पहचान इस प्रकार की गई है:

सुशील राम (टेम्पो ड्राइवर) (30), महेश बिंद (40), विनय बिंद (40), मतेंद्र बिंद (30), उमेश बिंद (40), उमेश बिंद (30) और सूरज ठाकुर (20) के रूप में हुई है। इसके अलावा, ट्रक के नीचे एक और व्यक्ति दबा हुआ था, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उसे निकालने का प्रयास जारी है।

मौके पर पहुंचीं विधायक रेखा देवी

घटना के बाद मसौढ़ी की विधायक रेखा देवी भी घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से मुआवजे की मांग की। रेखा देवी ने कहा कि यह एक बहुत ही दर्दनाक घटना है और उन्होंने सरकार से मृतक के परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने मीडिया से कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है। अब तक 7 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। हम रात भर घटनास्थल पर थे और हम मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग करेंगे।

पुलिस कर रही घटना की जांच

विजय यादवेंदु, थानाध्यक्ष, मसौढ़ी थाना ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि नूरा पुल के पास ट्रक और टेम्पो के बीच टक्कर हुई है। हमारी पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की। फिलहाल स्थिति सामान्य है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Read Also- Dhanbad 35 lakh robbery : कुंभ स्नान के दौरान शिक्षक के घर से 35 लाख के जेवरात की चोरी

Related Articles