Home » Jamshedpur Car Fire : भुइंयाडीह बर्निंग घाट के बाहर खड़ी कार में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Jamshedpur Car Fire : भुइंयाडीह बर्निंग घाट के बाहर खड़ी कार में लगी आग, मची अफरा-तफरी

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइंयाडीह बर्निंग घाट के पास मंगलवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब घाट के बाहर खड़ी एक कार में आग लग गई। कार के अंदर से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत हरकत में आते हुए अग्निशमन विभाग को सूचना दी। साथ ही, आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।

दमकल से पहले ही बुझी आग


स्थानीय लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। हालांकि, तब तक कार का इंटीरियर पूरी तरह जल चुका था। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग को पूरी तरह शांत कर दिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

शॉर्ट सर्किट की आशंका


स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार मालिक ने अपनी पुरानी कार बर्निंग घाट के बाहर खड़ी की थी और अंदर चले गए थे। कुछ देर बाद कार के अंदर से धुआं उठने लगा, जो देखते ही देखते आग में बदल गया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है।

Read Also : झारखंड विधानसभा में पहली बार होंगी 12 महिला विधायक

Related Articles