Home » Fire in Buxar-Tata Train : बक्सर-टाटा एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग, अफरा-तफरी

Fire in Buxar-Tata Train : बक्सर-टाटा एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग, अफरा-तफरी

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : बिहार के बक्सर से झारखंड के टाटा जा रही एक ट्रेन की जेनरल बोगी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना ट्रेन के पुरुलिया के पास छर्रा स्टेशन से कुछ दूरी पर हुई, जब ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री अचानक आग की लपटों को देखकर दहशत में आ गए। इस दौरान किसी तरह यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और बोगी से बाहर निकलने में सफल हुए।

रेलवे टीम को कड़ी मशक्कत का सामना

ट्रेन बक्सर से 3:55 बजे रवाना हुई थी और टाटा पहुंचने से पहले पुरुलिया में रुकने वाली थी। आग की सूचना मिलते ही रेलवे की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन आग को काबू में करने में काफी मुश्किलें आईं। यात्रियों की मदद से पहले ट्रेन रोकी गई और फिर ट्रेन के चालक ने इस बारे में विभागीय अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक आग पूरी तरह से काबू में नहीं आ पाई थी।

चेन पुलिंग कर बाहर निकले यात्री

आग लगने के बाद बोगी में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने तुरंत दूसरे डिब्बे में शरण ली और किसी तरह चेन पुलिंग के बाद ट्रेन को रोका गया। यह कदम यात्रियों की सूझबूझ के कारण ही संभव हो सका। आग की घटना के बाद यात्रियों ने ट्रेन के ड्राइवर को सूचना दी और फिर अधिकारियों को आग लगने की जानकारी दी गई।

Related Articles