Home » कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच फायरिंग, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरा

कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच फायरिंग, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Firing in Pulwama: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। यहां एक एनकाउंटर में भारत के जांबाज सिपाहियों ने एक आतंकवादी को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच एनकाउंटर अब भी जारी है। वहीं, ये भी बताया जा रहा है कि अब भी वहां कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। ये एनकाउंटर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में हुआ।

Firing in Pulwama: मुठभेड़ में एक आतंकवादी हुआ ढेर

सुरक्षा बल को सूचना मिली थी कि इस इलाके में कुछ आतंकी हरकत करते देखे गए हैं। सबसे पहले तो सारे इलाके को सील किया गया और उसके बाद सुरक्षाबल की टीमों को एक्टिव किया गया। इंडियन आर्मी और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस की संयुक्‍त टीम बनाई गई और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई, ताकि आतंकियों के भागने के रास्ते बंद हो सकें।

इसके बाद सुरक्षा बल ने सारे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी बीच आतंकवादियों की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गई। सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। मुठभेड़ में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया। कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

Firing in Pulwama: फीसीपुरा इलाके में छिपे थे आतंकवादी

सुरक्षाबल के जवान लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं। आतंकवादी पुलवामा के फीसीपुरा इलाके में छिपे थे। पुलवामा के फीसीपुरा इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना स्थानीय लोगों के जरिए सुरक्षा बल तक पहुंची। अब भी सुरक्षाबलों को दो आतंकवादियों के घिरे होने का संदेह है, जबकि एक को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। दूसरे आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

लोकल लोगों का कहना है कि ये आतंकी पिछले काफी अरसे से इलाके में सक्रिय थे। पुलवामा के इलाके में ये आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। याद होगा कि 14 फरवरी 2019 को 40 जवान जम्मू-कश्मीर के पुलवामा अटैक में शहीद हुए थे, जिससे पूरा देश आहत हुआ था।

Firing in Pulwama: सीआरपीएफ के जवान तैनात

गोलीबारी शुरू होने के बाद अर्धसैनिक बल के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके को घेर लिया। सेना के सूत्रों ने बताया कि यह गोलीबारी एक आतंकवादी के मारे जाने के लगभग एक हफ्ते बाद हुई, जब भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

वहीं, पीटीआई की तरफ से शेयर की गई वीडियो में सीआरपीएफ के जवानों को जगह-जगह तैनात देखा जा सकता है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां में दो दिन पहले आतंकियों ने देहरादून के एक शख्स पर गोलियां बरसा दी थीं।

 

Read also:- उज्जैन महाकाल मंदिर के गर्भगृह में झुलसने से सेवक सत्यनारायण सोनी की मौत

Related Articles