Latehar (Jharkhand) : लातेहार पुलिस ने एसपी कुमार गौरव को मिली एक महत्वपूर्ण गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भाकपा माओवादी के पांच सक्रिय नक्सलियों को धर दबोचा है। गिरफ्तार किए गए सभी नक्सली बीते 30 अप्रैल की रात को जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसापाट गांव के पास सड़क निर्माण में कार्यरत मुंशी की निर्मम हत्या और वाहनों को आग लगाने की सनसनीखेज घटना में शामिल थे।
लेवी के 52 हजार रुपये और नक्सली पर्चे बरामद
गिरफ्तार माओवादी नक्सलियों की पहचान सत्येंद्र यादव, सूरजभान यादव, कृष्ण यादव, राजेंद्र यादव और प्रसाद यादव के रूप में हुई है। ये सभी महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। मंगलवार को महुआडांड़ थाना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर पीर मोहम्मद ने इस सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लातेहार एसपी कुमार गौरव से मिली सटीक सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गहन छापेमारी अभियान चलाया और इन पांचों आरोपित नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। तलाशी के दौरान इनके पास से जबरन वसूली (लेवी) के रूप में वसूले गए लगभग 52 हजार रुपये नकद और कई आपत्तिजनक नक्सली पर्चे भी बरामद किए गए हैं।
माओवादी कमांडर कुंदन खरवार का नाम आया सामने
गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान अपने जघन्य अपराध को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरी वारदात को माओवादी कमांडर कुंदन खरवार के नेतृत्व में अंजाम दिया गया था। पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि एसपी के सख्त निर्देश पर पुलिस की विशेष टीमें इस घटना में शामिल अन्य फरार नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी अभियान चला रही हैं और उम्मीद है कि जल्द ही अन्य आरोपित भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। लातेहार पुलिस की इस कार्रवाई को नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।


