Home » Air India Express : पटना एयरपोर्ट से Air India एक्सप्रेस की 5 नई उड़ानें, जानें टाइम टेबल और गंतव्य

Air India Express : पटना एयरपोर्ट से Air India एक्सप्रेस की 5 नई उड़ानें, जानें टाइम टेबल और गंतव्य

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : पटना के नागरिकों के लिए एक शानदार खबर है। 15 जनवरी 2025 से पटना एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की 5 नई उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। इस नई शुरुआत के साथ पटना एयरपोर्ट से कुल 39 जोड़ी उड़ानों का संचालन होगा। पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने 31 जनवरी तक फ्लाइट शेड्यूल जारी किया है। यह एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि पहले यहां से 33 जोड़ी फ्लाइट्स का परिचालन होता था। अब इन नई उड़ानों के जरिए यात्रियों को और अधिक विकल्प मिलेंगे।

जानें नई उड़ानों के गंतव्य और समय

इस नई सूची के अनुसार, पटना एयरपोर्ट से हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए दो-दो फ्लाइट्स और भुवनेश्वर के लिए एक सीधी फ्लाइट शुरू होगी। इससे पहले, पटना से इन शहरों के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध नहीं थीं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को लेकर बुकिंग भी शुरू हो गई है। 15 जनवरी को पटना एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस की होगी। बेंगलुरु से यह फ्लाइट 9:35 बजे उड़ान भरेगी। वहीं, दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 10 बजे लैंड करेगी और फिर 10:30 बजे पटना से उड़ान भरेगी।

पटना से उड़ान भरने वाली प्रमुख फ्लाइट्स

पटना एयरपोर्ट से कुल 13 उड़ानें दिल्ली के लिए हो जाएंगी। इनमें एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 10:35 बजे और इंडिगो की फ्लाइट 9:20 बजे उड़ान भरेगी। अन्य प्रमुख उड़ानें इस प्रकार हैं:

पटना से बेंगलुरु के लिए 6 फ्लाइट्स,
हैदराबाद के लिए 5 फ्लाइट्स,
मुंबई के लिए 3 फ्लाइट्स,
अहमदाबाद और कोलकाता के लिए 2-2 फ्लाइट्स,
रांची, गुहाटी, भुवनेश्वर, लखनऊ, चंडीगढ़, पुणे, देवघर और चेन्नई के लिए 1-1 फ्लाइट्स।
इन फ्लाइट्स से यात्रियों को विशेष रूप से कनेक्टिविटी में सुधार मिलेगा और यात्रा अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।

स्पाइसजेट ने भी की नई उड़ानों की घोषणा

न केवल एयर इंडिया एक्सप्रेस, बल्कि स्पाइसजेट ने भी पटना एयरपोर्ट से नई उड़ानें शुरू की हैं। स्पाइसजेट ने गुवाहाटी और भुवनेश्वर के लिए सीधी फ्लाइट्स शुरू की हैं, जिससे यात्रियों को इन शहरों के लिए यात्रा में सहूलियत होगी। अब तक पटना से इन गंतव्यों के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं थी।

मौसम की वजह से उड़ानें प्रभावित

हालांकि, वर्तमान में पटना और अन्य शहरों में घना कोहरे का असर देखा जा रहा है। कोहरे के कारण फ्लाइट और ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। पटना एयरपोर्ट पर मौसम के कारण 10 जोड़ी फ्लाइट्स को विलंब का सामना करना पड़ा है। मुंबई और दिल्ली जाने वाली एक-एक जोड़ी फ्लाइट्स को रद्द भी किया गया है। कोहरे के कारण हवाई यातायात में रुकावट आई है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।

Read Also- Delhi Airport Flight Delay : दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों में विलंब, खराब मौसम बना समस्या

Related Articles