Home » Indain Railway : कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, 20-21 घंटे देर से चल रहीं ट्रेनें, देखिए अपने रूट की ट्रेन

Indain Railway : कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, 20-21 घंटे देर से चल रहीं ट्रेनें, देखिए अपने रूट की ट्रेन

by Rakesh Pandey
Revolutionary Changes in Railway
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : सर्दियों के मौसम ने न केवल सामान्य जनजीवन, बल्कि यातायात पर भी अपना गंभीर प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। सर्दियों के शुरू होने के साथ ही घने कोहरे के कारण वातावरण में दृश्यता की कमी हो गई है, जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है। इसमें ट्रेन भी शामिल है, जो 20-21 घंटे तक विलंब से चल रही हैं। जिन ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है, उनमें अधिकतर लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं। बिहार- यूपी की ट्रेनों में एक बड़ी जनसंख्या सफर करती है, जिससे उन पर भी ट्रेन की लेट-लतीफी का प्रभाव पड़ेगा।

यह ट्रेनें चल रही इतने घंटे विलंब से

वैसे तो सोमवार को ट्रेनों के परिचालन में कम विलंब हुआ है, लेकिन इसके बावजूद यूपी और बिहार जाने वाली कई ट्रेनों की समय-सारिणी में काफी फेरबदल किया गया है। जिन ट्रेनों के परिचालन में विलंब हो रहा है, वह अधिकतर पूर्व एवं दक्षिण से दिल्ली प्रस्थान करने वाली ट्रेनें हैं।

विलंब से चल रही ट्रेनों की सूची

1) दरभंगा – पुरानी दिल्ली स्पेशल-
20.45 घंटे

2) नई दिल्ली- दरभंगा हमसफर स्पेशल-
6.25 घंटे

3) नई दिल्ली- राजेंद्र नगर स्पेशल –
2.20 घंटे

4) आनंद विहार टर्मिनल- गया स्पेशल-
2 घंटे

5) हजरत निजामुद्दीन- इंदौर स्पेशल-
1.20 घंटे

ट्रेनों के विलंब का कारण

किसी भी यातायात साधन को सुचारू रूप से चलने के लिए गंतव्य की दृश्यता काफी मायने रखती है। सर्दियों के समय में अधिकतर सुबह के समय वातावरण में घना कोहरा छा जाता है, जिस कारण ट्रेनों के दुर्घटना के शिकार होने की संभावना बनी रहती है, इसीलिए मौसम के साफ होने तक ट्रेनों के समय को थोड़ा विलंब किया जाता है। यह समस्या न केवल ट्रेनों के परिचालन के लिए, बल्कि हवाई एवं सड़क मार्ग पर भी सर्दियों के दिनों में आम है।

Read Also- Indain Railway : क्या आप जानते हैं? ट्रेन के कंबल और चादरें कब और कैसे धोई जाती हैं

Related Articles