Home » 20 वर्ष तक झारखंड में अंधी, गूंगी और बहरी सरकार थी, लेकिन अब देखने, सुनने व बोलने वाली सरकार है: हेमंत साेरेन 

20 वर्ष तक झारखंड में अंधी, गूंगी और बहरी सरकार थी, लेकिन अब देखने, सुनने व बोलने वाली सरकार है: हेमंत साेरेन 

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

 

 

 

जमशेदपुर: : झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत गुरूवार काे जमशेदपुर से सटे पोटका में थे। इस दाैरान उन्हाेंने कहा, पिछले 20 वर्ष तक पूर्व की सरकार अंधी, गूंगी और बहरी थी। लेकिन हमारी सरकार देखती भी है, सुनती भी और आपके घर तक पहुंच कर आपके समस्याओं का समाधान करती है।

जहां पहले की सरकार ने अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने काम में लगा रखा था वहीं अब यही कर्मचारी जनता की सेवा में लगे हैं। कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री ने फूलो-झानो समृद्धि योजना की राशि 10 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर देने की घोषणा की।

 

इतना ही नहीं, मुख्‍यमंत्री ने अब दूसरों के घर या कंपनी में गाड़ी चलाने वाले चालक को अपनी कार या गाड़ी देने का भी एलान किया। इस दाैरान मंत्री चंपई सोरेन व सत्यानंद भोक्ता, विधायक रामदास सोरेन, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार व समीर महंती भी उपस्थित थे।

 

सीएम ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना:

 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, अब कोई बच्ची माता-पिता की बोझ नहीं बनेगी, वह जितना पढ़ना चाहेगी, सरकार पैसा देगी। अपनी बात को जारी रखते हुए सीएम आगे कहते हैं, केंद्र सरकार ने माना था कि झारखंड में 8 लाख गरीब को आवास चाहिए, लेकिन पैसा नहीं दिया इसलिए हम अबुआ आवास योजना लेकर आए।

पहले चरण के लिए 15 हजार करोड़ रुपये रखा है। मैं वादा कर रहा हूं यहां किसी काे भी बेघर नहीं रहने दूंगा। उन्हाेंने केंद्र सरकार पर झारखंड के साथ साैतेला व्यवहार करने का आराेप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियाें पर दबाव डाल कर गलत मामलाें में झारखंड सरकार के फंसाने की काेशिश की जा रही है। जिसमें वे सफल नहीं हाेंगे। क्याेंकि जनता मेरे साथ है।

 

बारिश ने कार्यक्रम में डाला खलल:

 

वैसे ताे ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम की तैयारी काे लेकर प्रशासन ने काेई कमी नहीं छाेड़ा था। लेकिन “मिचौंग” तूफान ने इसमें खलल डाला। लगातार हाे रही बारिश की वजह से कार्यक्रम अव्यवस्थित हाे गया। कार्यक्रम स्थल जहां पूरी तरह से कीचड़ में बदला गया वहीं बड़ी संख्या में लाेग तमाम तैयारियाें के बाद भी कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सके। जाे आए वे भी बारिश से बचने का ठीकान ढूंढ़ते दिखे।

Related Articles