रांची : झारखंड की राजधानी रांची में पहली बार भारतीय वीयुसेना का एयर शो होने जा रहा है। यह विशेष कार्यक्रम 19 और 20 अप्रैल को नामकुम स्थित खोजा टोली के आर्मी ग्राउंड में आयोजित होने वाला है। रांची के डिप्टी कलेक्टर मंजूनाथ भजंत्री ने इस आयोजन के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया है।
खबर है कि इस एयर शो में भारतीय वायुसेना की मशहूर टीम सूर्य किरण एरोबेटिक टीम हिस्सा लेगी। यह टीम आसमान में हवाई जहाज से कई शानदार करतब दिखाएगी, जो इससे पहले राजधानी रांची में नहीं हुआ होगा। 19 व 20 अप्रैल को एयर शो सुबह 9:45 बजे से 10:45 बजे तक चलेगा।
रक्षा राज्यमंत्री ने ग्राउंड पर त्यारियों का जायजा लिया औऱ इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह अविस्मरणीय अवसर होगा, जब सेना के जवान अपना अद्भुत कौशल व शौर्य दिखाएंगे।
स्कूल के बच्चे भी पहली बार करेंगे अनुभव
कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। कार्यक्रम स्थल पर बैठने की उचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा शौचालय, पेयजल व पार्किंग की भी उत्तम व्यवस्था की गई है। पहली बार होने जा रहे इस एयर शो में कई स्कूलों के बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है।
इस दौरान बैरिकेडिंग, मेडिकल टीम, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ता, साइनेज इत्यादि की खास व्यवस्था की गई है। सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।